बीसीसीआई टीम इंडिया के नए हेड कोच की तलाश कर रही है. बीते दिनों बोर्ड ने इस पद के लिए आवेदन भी मांगे. दरअसल अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का करार खत्म हो जाएगा. इसीलिए बोर्ड पूरे जोर से नए कोच की तलाश में है. ऐसा भी माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण द्रविड़ के रिप्लेसमेंट की दौड़ में सबसे आगे हैं, मगर अब लक्ष्मण को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
ADVERTISEMENT
स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्मण हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. इस पद के लिए आवेदन करने की डेडलाइन 27 मई 2024 है और अब ये देखना दिचलस्प होगा कि इस पद के लिए कौन- कौन से दिग्गज आवेदन करते हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि द्रविड़ भी शायद ही इस पद के लिए फिर से आवेदन करें.
द्रविड़ भी नहीं करना चाहते फिर से आवेदन
रिपोर्ट के अनुसार, द्रविड़ ने वर्ल्ड कप के बाद पद छोड़ने का फैसला ले लिया है. उन्होंने आईपीएल 2024 के आगाज से पहले ही बोर्ड को अपने फैसले के बारे में बता दिया था. वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और इसी वजह से वो शायद ही फिर से हेड कोच बनना चाहें. रिपोर्ट के अनुसार कुछ सीनियर क्रिकेटर्स ने द्रविड़ से कार्यकाल बढ़ाने के लिए भी कहा था, मगर कोई फायदा नहीं हुआ.
लक्ष्मण की भी हेड कोच पद में रूचि नहीं
अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ लक्ष्मण को लेकर भी ऐसी खबरें आने लगी कि उनकी भी इस पद के लिए रूचि नहीं हैं. लक्ष्मण करीब तीन साल से एनसीए के चीफ पद पर हैं. वो एशियन गेम्स और द्रविड़ की गैरमौजूदगी में बाइलेटरल सीरीज में टीम इंडिया के स्टैंड इन कोच भी रह चुके हैं. इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर का नाम भी टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में चल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद एक जुलाई से टीम इंडिया के नए हेड कोच अपना कार्यभार संभालेंगे. जिसका कार्यकाल साढ़े तीन साल यानी 31 दिसंबर 2027 तक के लिए होगा.
ये भी पढ़ें-