23 रन पर सिमटी टीम, छह बल्‍लेबाज जीरो पर आउट, श्रीलंका ने 139 रन से दर्ज की हाहाकारी जीत

श्रीलंका टीम ने 139 रन से जीत दर्ज करके हाहाकार मचा दिया है. विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप के 7वें मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान मलेशिया को 23 रन पर ऑलआउट करके बड़ी जीत दर्ज की.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

श्रीलंका की शानदार जीत

Story Highlights:

महिला टी20 वर्ल्‍ड कप में श्रीलंका की शानदार जीत

श्रीलंका ने मलेशिया को 139 रन से हराया.

मलेशिया 23 रन पर ऑलआउट.

श्रीलंका टीम ने 139 रन से जीत दर्ज करके हाहाकार मचा दिया है. विमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्‍ड कप के 7वें मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान मलेशिया को 23 रन पर ऑलआउट करके बड़ी जीत दर्ज की. श्रीलंका ने अपने अभियान का आगाज हाहाकारी जीत के साथ किया. श्रीलंकाई टीम ने मलेशिया को 163 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में मलेशिया की टीम 14.1 ओवर में 23 रन पर ही ऑलआउट हो गई. मलेशिया की कप्‍तान नूर दानिया समेत छह बल्‍लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. नूर की टीम की तरफ से सबसे ज्‍यादा सात रन ओपनर नूर अलिया बिनती मोहम्मद हैरून ने बनाए. उनके अलावा सुआबिका ने छह रन बनाए.

श्रीलंका की गेंदबाज चमोदी प्रबोदा ने कहर बरपाया और चार ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिए. उनके अलावा नानयाक्कारा ने 8 रन पर दो और लिमंसा थिलाकरथने ने तीन पर दो विकेट लिए. श्रीलंका की इस बड़ी जीत की असली स्‍टार दहामी सनेथमा रहीं, जिन्‍होंने 52 गेंदों पर 55 रन बनाए. श्रीलंका इस बड़ी जीत के साथ ही ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई हैं.श्रीलंका के ग्रुप में मलेशिया के अलावा भारत और वेस्‍टइंडीज की टीम भी है. 

दहामी का बल्‍ले से कमाल


श्रीलंका की बैटिंग की बात करें तो ओपनर संजना और सुमुदु के बीच 40 रन की पार्टनरशिप हुई. संजना के रूप में श्रीलंका को चौथे ओवर की पहली गेंद पर पहला झटका लगा. वो 13 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुई. उनके पवेलियन लौटते ही सुमुदु भी सात रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका ने अपने दो विकेट 48 रन के स्‍कोर पर गंवा दिए थे.

इसके बाद प्‍लेयर ऑफ द मैच रहीं दहामी ने कप्‍तान  नानयाक्कारा के साथ पार्टनरशिप की और स्‍कोर को 88 रन तक पहुंचाया. नानयाक्कारा 14 रन पर आउट हुईं. इसके बाद दहामी को हिरुनी हंसिका का साथ मिला और टीम के स्‍कोर को 137 रन तक पहुंचाया. हंसिका 28 रन पर आउट हुईं. उनके तुरंत बाद रश्मिका जीरो पर आउट हो गई. दहामी ने इसके बाद शशिनी गिम्हानी के साथ पार्टनरशिप करके स्‍कोर को 160 रन तक पहुंचाया. दहामी आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुईं. नज़्वा ने चार ओवर में 31 रन पर दो विकेट लिए. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित, पंत और जडेजा सहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये 6 धुरंधर खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, जानिए कौन-कौन है शामिल ?

चैंपियंस ट्रॉफी वाली टीम इंडिया में जगह मिलते ही मैदान में उतरे रवींद्र जडेजा, रणजी ट्रॉफी के लिए शुरू किया अभ्यास, जानें ऋषभ पंत से कब होगा मुकाबला ?

बड़ी खबर : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया का ऐलान करने में रोहित व अगरकर को क्यों हुई ढाई घंटे की देरी, दो बड़े कारण आए सामने, जानिए मीटिंग में गंभीर के साथ क्या हई बहस ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share