PCB Chairman Zaka Ashraf Resigns : पाकिस्तान की टीम जहां इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुखिया जका अशरफ (Zaka Ashraf Resign) ने अपना इस्तीफ़ा देकर सनसनी फैला डाली. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ जका अशरफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमिटी के मुखिया पद से इस्तीफा दिया है. जका अशरफ का ये इस्तीफा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में टीम के डायरेक्टर के पद पर काम करने वाले मिकी आर्थर के इस्तीफे के बाद आया है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज में छपी खबर के अनुसार जका अशरफ 6 जुलाई 2023 को जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के गवर्नेंस में शामिल हुए थे. तबसे वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मैनेजमेंट कमेटी के भी मुखिया के तौरपर काम कर रहे थे. अब अपने इसी पद से इस्तीफ़ा देते हुए जका अशरफ ने मीडिया से कहा कि मैं क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम कर रहा था लेकिन अब हमारे लिए इस तरह से काम करना संभव नहीं है. प्रधानमंत्री (अनवर उल हक़ काकर) इस पद के लिए किसी को भी नॉमिनेट कर सकते हैं.
पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री ने अशरफ की अगुवाई वाली पाकिस्तान मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के बीच में नवंबर में बढ़ा दिया था. अशरफ की कमेटी के कार्यकाल में पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लिया. लेकिन दोनों ही जगह पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा.
दो दिन में आया तीसरा इस्तीफ़ा
वहीं अशरफ के इस्तीफे से एक दिन पहले यानि 18 नवंबर को पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप 2023 में बतौर डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट के पद पर काम करने वाले मिकी आर्थर और उनके साथ बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाने वाले एंड्रयू पुटिक ने भी पद से इस्तीफ़ा दे डाला था. हालांकि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान जैसे ही भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई थी. उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में इस्तीफों का दौर जारी है. बाबर आजम ने जहां कप्तानी से इस्तीफ़ा दिया. वहीं आर्थर के इस्तीफे के बिना ही मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान क्रिकेट का नया डायरेक्टर बना दिया गया था. आर्थर और एंड्रयू पुटिक के अलावा वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हेड कोच रहने वाले ग्रांट ब्रैडबर्न भी इस्तीफ़ा देकर पाकिस्तान से अलग हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT