ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने पिच पर की ऐसी हरकत, क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ अब तक ऐसा, फैंस भी हैरान, VIDEO

मार्नस लाबुशेन ने पिच पर ऐसी हरकत की जिसे देख फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Eng and Aus) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड की टीम इस टेस्ट पर हर हाल में कब्जा जमाना चाहती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास साल 2017-18 से एशेज की ट्रॉफी है. लॉर्ड्स के मैदान पर काफी ज्यादा एक्शन चल रहा है और फैंस इसका खूब लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सभी को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने पिच पर ऐसी हरकत की जिसे देखकर फैंस भी चौंक गए.

 

 

 

लाबुशेन की हरकत वायरल


दाहिने हाथ का बल्लेबाज मुंह में च्युइंग गम चबा रहा था. लेकिन तभी बल्लेबाजी के दौरान उनके मुंह से च्युइंग गम पिच पर गिर गया. इसके बाद लाबुशेन ने पिच से च्युइंग गम उठा वापस अपने मुंह में डाल लिया. कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर्स को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ और फैंस भी पूरी तरह हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इसको लेकर अब काफी ज्यादा रिएक्शन आ रहे हैं. लाबुशेन अक्सर फील्डिंग और बल्लेबाजी के दौरान च्युइंग गम चबाते हैं.

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 416 रन बनाए थे. वॉर्नर ने 66 और लाबुशेन ने 47 रन बनाए थे. इसके बाद ट्रेविस हेड ने 73 गेंद पर 77 और स्टीव स्मिथ ने कमाल का शतक ठोका. इसके जवाब में  इंग्लैंड की पूरी टीम 325 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने 48, बेन डकेट ने 98 रन बनाए. हालांकि वो 2 रन से शतक से चूक गए.  हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जमाया. हालांकि इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया.

 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं पैट कमिंस ने 1 विकेट, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, नाथन लायन, ग्रीन को 1 विकेट और हेड को 2 विकेट मिले. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पास फिलहाल 91 रन की लीड है.

 

ये भी पढ़ें:

कोहली के जिगरी का बड़ा खुलासा, बल्लेबाजी से पहले कर रहा था नींद पूरी, वर्ल्ड कप में ठोक दिया था ODI इतिहास का सबसे तेज शतक

Nathan Lyon Injury Update : ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाजी नहीं करेंगे नाथन लायन, एशेज सीरीज से हो सकते हैं बाहर

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share