Vijay Hazare Trophy: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी में देरी, इस वजह से स्टार्स का बढ़ा इंतजार, जानें पूरा मामला

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर को जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलना है, जो चोट से वापसी के बाद उनका पहला कॉम्पिटिटिव मैच होगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच से पहले प्रैक्ट‍िस के दौरान शुभमन गिल (PC: Punjab Cricket Association X)

Story Highlights:

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेलना है.

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

Vijay Hazare Trophy: भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के साथ मैदान पर वापसी होनी थी, जिसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. दरअसल मंगलवार सुबह जयपुर में घने कोहरे के कारण विजय हजारे ट्रॉफी के चार मैच देरी से शुरू हुए. जिस वजह से गिल, अय्यर समेत जयपुर में खेले जाने मैचों में शामिल सभी प्लेयर्स को इंतजार करना पड़ा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी एक बड़ी चिंता बन गई, क्योंकि मैच शुरू करने के लिए हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं थे.

'हमसे कोई बातचीत नहीं हुई', मुस्तफिजुर के मामले में BCCI अधिकारी का खुलासा

PTI के अनुसार मंगलवार सुबह पूरे शहर में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गई थी और शहर में कड़ाके की ठंड है. गिल की पंजाब टीम का मुकाबला केएल सैनी ग्राउंड पर गोवा से होना था, जबकि अय्यर की मुंबई टीम का मुकाबला जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर हिमाचल प्रदेश से होना था. जिनका टॉस सुबह 9 बजे होना था, मगर कोहरे के कारण टॉस देरी से साढ़े बजे के करीब हुआ.

गिल का टीम के साथ वार्म-अप

सुबह करीब 10 बजे जब विजिबिलिटी धीरे-धीरे बेहतर होने लगी तो गिल ने अपनी बाकी टीम के साथ वार्म-अप ड्रिल शुरू की. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एक मज़ाकिया सोशल मीडिया पोस्ट में कन्फर्म किया कि कोहरे की वजह से टॉस में देरी हुई और कहा कि वे वेन्यू से तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई के कोचिंग स्टाफ को जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर पिच का जायजा लेते हुए भी देखा गया. इनके अलावा मंगलवार को जयपुर में छत्तीसगढ़ का मुकाबला अनंतम ग्राउंड में महाराष्ट्र से और सिक्किम का मुकाबला डॉ. सोनी स्टेडियम में उत्तराखंड से होना था, मगर कोहरे की वजह से कोई भी मैच 11 बजे तक शुरू नहीं हो पाया.

चोट के बाद वापसी

शुभमन गिल के लिए चोट के बाद कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी और भी देर हो गई है. उन्हें तीन जनवरी को पंजाब की तरफ से सिक्किम के खिलाफ मैदान में उतरना था, लेकिन बीमारी की वजह से वह मैच नहीं खेल पाए. वहीं श्रेयस अय्यर पिछले साल नवंबर में सिडनी में लगी स्प्लीन की चोट से ठीक होने के बाद पहली बार कॉम्पिटिटिव मैच में वापसी करने वाले हैं. वह करीब तीन महीने मैदान से दूर रहे थे.

वैसे तो उत्तर भारत में सर्दियों में घरेलू क्रिकेट में देरी आम बात है, लेकिन कोहरे की वजह से मैच में रुकावट को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा भी हो रही है, क्योंकि दिसंबर में लखनऊ में स्मॉग की वजह से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक टी20 मैच को रद्द कर दिया गया था.

IPL 2026 के लिए किसी फ्रेंचाइज ने नहीं खरीदा, अब एक ओवर में 34 रन कूट मचाई तबाही

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share