KL Rahul Celebration : टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक ठोका. राहुल ने शतक जड़ने के बाद अपने मुंह मे दो अंगुली डालकर अनोखे अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद से राहुल के सेलिब्रेशन को लेकर सवाल उठे रहे थे तो राहुल ने अंत मे खुलासा करते हुए बताया कि वो उनकी बेटी के लिए था.
ADVERTISEMENT
राहुल ने बेटी को लेकर क्या कहा ?
इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज मे दो शतक जड़ने के बाद राहुल ने भारत आते ही पहली पारी में फिर से शतक ठोक दिया. जिससे राहुल ने 3211 दिनों से भारत मे टेस्ट क्रिकेट मे शतक नहीं लगा पाने के सूखे को भी समाप्त किया. राहुल ने जैसे ही 190 गेंद मे 12 चौके से शतक जमाया तो उसके बाद अपने मुंह मे दो अंगुली डालकर शानदार अंदाज से जश्न मनाया. राहुल ने अपने सेलिब्रेशन को लेकर बताया कि ये जश्न उनकी बेटी के लिए था.
केएल राहुल की बेटी का क्या नाम है ?
केएल राहुल ने क्रिकेट में स्टार बनने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से साल 2023 में शादी की. इसके बाद 24 मार्च साल 2024 में राहुल को पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और उनको बेटी हुई. राहुल की बेटी का नाम इवाराह है.
केएल राहुल ने करियर का कौन सा शतक जड़ा ?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 190 गेंद में 12 चौके से 100 रन बनाए लेकिन इसके आगे वह एक भी रन नहीं बना सके. इतना ही नहीं राहुल ने टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक जमाया.
भारत के कितने खिलाड़ियों ने सेंचुरी जड़ी ?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक जमाते हुए 210 गेंद मे 15 चौके और तीन छक्के से 125 रन बनाए, जबकि जडेजा भी 104 रन पर नाबाद लौटे. जिससे टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 448 रन बनाकर वेस्ट इंडीज पर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
ADVERTISEMENT