यूरो कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में स्पेन की टीम चैंपियन बन गई है. स्पेन ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इस जीत के साथ स्पेन ने यूरो कप पर चौथी बार कब्जा कर लिया है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन स्पेन की युवा सेना हर मायने में हैरी केन की टीम पर भारी पड़ी. पहले हाफ में दोनों टीमें ने एक दूसरे को कड़ा चैलेंज दिया लेकिन कोई भी गोल नहीं कर पाया. हालांकि असली कमाल दूसरे हाफ के बाद शुरू हुआ जब स्पेन ने 2 गोल और इंग्लैंड की टीम एक ही गोल कर पाई. मैच को जिस एक खिलाड़ी ने अंतिम समय में स्पेन के लिए पलटा वो मिकेल ओयारजबाल रहे. इस खिलाड़ी ने 86वें मिनट में स्पेन के लिए गोल दागकर टीम को चैंपियन बना दिया.
ADVERTISEMENT
ओयरजबाल का धमाल
स्पेन की तरफ से पहला गोल निको विलियम्स ने दागा. ये गोल 47वें मिनट में आया. दूसरे हाफ में जैसे ही मैच की शुरुआत हुई 2 मिनट के भीतर ही लामिन यमाल ने इंग्लैंड के डिफेंस को भेद दिया. यमाल को राइट साइड में जगह मिली और उन्होंने विंगर निको विलियम्स को बॉल पास की. विलियम्स ने इसका पूरा फायदा उठाया और गोल दागने में कोई कमी नहीं छोड़ी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम बौखला गई. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने गोल दागने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम 26 मिनट बाद ही पहला गोल दागने में कामयाब हो पाई. ये गोल जूड बेलिंघम और कोल पामर की बदौलत हुआ. जूड ने पामर को पास दिया और उन्होंने 20 मीटर दूर से ही ऐसा शॉट दागा जो गोल में जा पहुंचा. हालांकि स्पेन को जीत दिलाने में जिस एक खिलाड़ी का सबसे अहम योगदान रहा वो मिकेल ओयारजबाल रहे. इस सब्सटीट्यूट खिलाड़ी ने गोल कर टीम को चैंपियन बना दिया. इस गोल में असिस्ट मार्क कुकुरेला ने किया.
चौथी बार स्पेन की जीत
स्पेन की इससे पहले की जीत की बात करें तो टीम ने साल 1964, 2008 और 2012 में खिताब पर कब्जा किया था. स्पेन अब यूरो की सबसे सफल टीम बन चुकी है. यानी की अब तक कोई भी टीम स्पेन जितने खिताब नहीं जीत पाई है. स्पेन से कम 3 खिताब सिर्फ जर्मनी ने जीते हैं. लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था लेकिन स्पेन ने ये साबित कर दिया कि यूरोपियन किंग वही हैं.
स्पेन की बात करें तो टीम ने कुल 16 शॉट लगाए जबकि इंग्लैंड सिर्फ 9 बार ही ऐसा कर पाया. वहीं स्पेन की टीम के 6 शॉट्स ऑन टारगेट थे जबकि इंग्लैंड के 4. इसके अलावा स्पेन ने 66 प्रतिशत पोजेशन किया वहीं इंग्लैंड ने 34 प्रतिशत. पास के मामले में भी स्पेन की टीम आगे रही. इंग्लैंड की टीम अब यूरो चैंपियनशिप इतिहास में लगातार दो फाइनल हारने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले यूरो 2020 में टीम को इटली के खिलाफ हार मिली थी. यूरो 2024 में स्पेन ने अपने सभी 7 मैचों पर कब्जा किए. ऐसे में किसी मेजर इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली स्पेन पहली टीम बनी.
ये भी पढे़ं
IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने भारत से सीरीज गंवाने के बाद खोली जिम्बाब्वे टीम की पोल, बोले- मैदान पर जो...
IND vs ZIM: सीरीज जीत के बाद अभिषेक शर्मा को रहा इस बात का मलाल, शुभमन गिल और कोच का किया जिक्र, कहा- मैंने खराब...
युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO