भारतीय फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका लगा है. फीफा (FIFA) ने सोमवार को भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को थर्ड पार्टी के दखल के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसकी वजह देश में अक्टूबर में अंडर -17 महिला विश्व कप पर खतरा मंडराने लगा है. फीफा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, "फीफा परिषद के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से थर्ड पार्टी के दखल के कारण अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है.
ADVERTISEMENT
फीफा ने एक बयान में कहा कि जब तक अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अपने दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल नहीं कर लेता, तब तक निलंबन लागू रहेगा. पूर्व प्रमुख प्रफुल्ल पटेल के अपने कार्यकाल से परे नए चुनावों के बिना पद पर रहने के बाद एआईएफएफ अव्यवस्थित है और प्रशासकों के जरिए चलाया जा रहा है, जिसे अदालतों ने अमान्य करार दिया.
अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप का होगा आयोजन
भारत को अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी 11 से 30 अक्टूबर तक करनी है. भारत में 2020 का टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था और फिर कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. बयान में कहा गया है कि, निलंबन का मतलब है कि फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2022, जो भारत में 11-30 अक्टूबर 2022 को होने वाला है, वर्तमान में भारत में योजना के अनुसार आयोजित नहीं किया जा सकता है.
बता दें कि, भारत ने पहले ही 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी की थी और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों के स्वागत के लिए अपने दरवाजे खोलने की राह पर था, जो 11 तारीख को शुरू होने वाला था. हालांकि अब मुश्किल लग रहा है.
टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ हाल ही में आयोजित किया गया था और भारतीय टीम कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में अपने सभी ग्रुप मैच खेलने के लिए तैयार है. मेजबान देश को ग्रुप ए में ब्राजील, मोरक्को और अमेरिका के साथ रखा गया है. फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप भारत 2022 के लिए अन्य दो स्थान गोवा और नवी मुंबई हैं.
ADVERTISEMENT