भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने हाल ही में सैफ चैंपियनशिप 2023 जीती. उसने रिकॉर्ड नौवीं बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया. सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की कप्तानी वाली टीम ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और खिताब जीता. इस बार सैफ चैंपियनशिप में लेबनान और कुवैत जैसे टीमों को भी शामिल किया गया था ताकि कंपीटिशन जोरदार रहे. भारतीय टीम ने इससे भी पार पाकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया जो उसकी कामयाबी को और बड़ा बनाते हैं. सैफ चैंपियनशिप जीतने के दौरान भारतीय टीम ने अपना दबदबा साबित किया और लगातार 11 मैच में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया. साथ ही घर में तो यह टीम 2019 के बाद से अभी तक हारी ही नहीं है. आगे जानते हैं भारतीय फुटबॉल अभी किस तरह की सफलता के रथ पर सवार है.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम आखिरी बार घर में सितंबर 2019 में ओमान से हारा था. यह हार फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में मिली थी. इसके बाद से टीम ने घर में 15 मैच बिना हारे खेले हैं. इनमें उसने केवल चार गोल खाए हैं. इसमें भी एक गोल आत्मघाती था जो हाल ही में सैफ चैंपियनशिप में हुआ था.
सितंबर 2019 से अभी तक घर में कैसा रहा है भारत का खेल
vs बांग्लादेश 1-1 से ड्रॉ.
vs कंबोडिया 2-0 से जीत.
vs अफगानिस्तान को 2-1 से हराया.
vs हांग कांग को 4-0 से हराया.
vs म्यांमार को 1-0 से हराया.
vs किर्गिजस्तान को 2-0 से हराया.
vs मंगोलिया को 2-0 से मात दी.
vs वनुआतु को 1-0 से हराया.
vs लेबनान से 0-0 से ड्रॉ खेला.
vs लेबनान को 2-0 से हरा
vs पाकिस्तान को 4-0 से हराया.
vs नेपाल को 2-0 से पीटा.
vs कुवैत से 1-1 से ड्रॉ खेला.
vs लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया.
vs कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मात दी.
इसके अलावा साल 2023 में भारतीय फुटबॉल लगातार 11 मैच में नहीं हारी है.. इस दौरान उसने हीरो ट्राई नेशन कप, हीरो कॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप जीती है. इस साल उसके अजेय रहने का सिलसिला ट्राई नेशन कप में म्यांमार के खिलाफ शुरू हुआ था जो अभी सैफ चैंपियनशिप फाइनल में कुवैत तक पहुंच चुका है. भारत के पास इस सिलसिले को आगे ले जाने का मौका रहेगा. उसे साल के आखिर में किंग कप और मर्डेका टूर्नामेंट में खेलना है.
भारत ने बना रखा है लगातार 12 मैच नहीं हारने का रिकॉर्ड
हालिया समय में जून 2016 से मार्च 2018 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा था. तब उसने लगातार 12 मैच गंवाए नहीं थे. उस समय भारत के कोच स्टीफन कॉन्स्टेन्टाइन थे. तब भारत ने लाओस, प्यूर्टो रिको, कंबोडिया, म्यांमार, नेपाल, किर्गिज रिपब्लिक, मॉरिशस, सेंट किट्स एंड नेविस और मकाऊ के खिलाफ अजेय रहने का कारनामा किया था. दो मैच और न हारने पर सुनील छेत्री और इगोर स्टिमाक की टीम इंडिया सबसे ऊपर हो जाएगी. इस जोड़ी ने साल 2021 में लगातार नौ मुकाबलों में टीम इंडिया को अजेय रखा था.
ये भी पढ़ें
Offside: बदलने जा रहा है फुटबॉल, आर्सेनल के पूर्व कोच ने सुझाया आइडिया, जानें नए ऑफसाइड नियम के बारे में सबकुछ
Indian football: 23 साल और भारतीय फुटबॉल का बुरा हाल, FIFA की टॉप रैंक टीमों से हुई टक्कर, नहीं मिली एक भी जीत, इस टीम ने तो 7 गोल से पीटा
SAFF चैंपियनशिप जीतने के बाद जैक्सन सिंह ने इस खास झंडे के साथ क्यों मनाया जश्न, बवाल मचा तो देनी पड़ी सफाई