ट्रेंडिंग

FIH Pro League: हरमनप्रीत की हैट्रिक से जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया, अर्जेंटीना को एक गोल के अंतर से हराया

FIH Pro League: एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अर्जेंटीना को हराकर भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौटी. भारत की इस जीत के हीरो कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह रहे

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक (PC: Hockey India)

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक (PC: Hockey India)

Story Highlights:

FIH Pro League: भारत ने अर्जेंटीना को रोमांचक मुकाबले में हराया

FIH Pro League: हरमनप्रीत सिंह ने लगाई हैट्रिक

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की शानदार हैट्रिक की दम पर भारतीय मैंस हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी प्रो लीग में अर्जेंटीना पर 5-4 से रोमांचक जीत दर्ज की. हरमनप्रीत (29वें, 50वें और 52वें मिनट) के अलावा अराइजीत सिंह हुंदल (सातवें मिनट) और गुरजंत सिंह (18वें मिनट) ने भी भारत के लिए गोल किए. अर्जेंटीना के लिए फेडेरिको मोंजा (तीसरे मिनट), निकोलस कीनन (24वें मिनट), तादेओ मारुची (54वें मिनट) और लुकास मार्टिनेज (57वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा.

 

भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में अधिकांश समय गेंद पर कब्जा बनाए रखा और सटीक पास देकर अर्जेंटीना के सर्कल में घुसे. हालांकि पहला गोल अर्जेंटीना ने दागा, जब फेडरिको ने करीब से गोल करके टीम को 1-0 से आगे किया, मगर इसके बाद अराइजीत ने शानदार मैदानी गोल कर भारत के स्‍कोर को बराबर कर दिया.

 

दूसरे क्‍वार्टर में भारत ने बनाई बढ़त


दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने शानदार शुरुआत की. गुरजंत ने बेहतरीन मैदानी गोल दागकर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी.  कीनन ने इसके बाद भारतीय डिफेंस की चूक का फायदा उठाते हुए सर्कल में प्रवेश किया और गेंद को गोल में पहुंचाकर स्कोर 2-2 कर दिया. दूसरा क्वार्टर में एक मिनट शेष रहते हुए हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 3-2 से आगे कर दिया. तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा, मगर चौथे और आखिरी क्‍वार्टर में गोल की बारिश हो गई.

 

आखिरी क्‍वार्टर में गोलों की बारिश

 

चौथे क्वार्टर में भारत ने अर्जेंटीना को गलतियां करने के लिए मजबूर किया, जिससे मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे पेनल्टी स्ट्रोक में बदल दिया गया और हरमनप्रीत ने गोल करके भारत को 4-2 की बढ़त दिला दी. दो मिनट बाद भारत को एक और पेनल्टी स्ट्रोक मिला और इस बार भी हरमनप्रीत ने गोल करके भारत को 5-2 से आगे कर दिया. अर्जेंटीना ने तादेओ और लुकास के गोल से हार का अंतर कम किया, मगर वो भारत को जीत से नहीं रोक पाए. 

 

ये भी पढ़ें

काव्या मारन IPL 2024 Final हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में पहुंची, कहा- ऐसे मत दिखो, बाकी 9 टीमें...

25971 रन, 1260 छक्के, 2174 चौके, 41 बार 200 के पार स्कोर, 14 शतक, 128 फिफ्टी, IPL 2024 के आंकड़े विस्मित कर देंगे!
KKR की जीत के बाद 2 बजे तक मना जश्न, शैंपेन की हुई बारिश, खूब बजे पंजाबी गाने, सेलिब्रेशन में डूबा हर खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share