India vs Ireland, FIH Pro League: भारतीय मैंस हॉकी टीम ने बड़ी जीत के साथ एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) में घरेलू चरण खत्म किया. भारत ने अपने से कम रैंकिंग की टीम आयरलैंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी. नीलकांत शर्मा (14वें मिनट), आकाशदीप सिंह (15वें), गुरजंत सिंह (38वें) और जुगराज सिंह (60वें) ने भारत की तरफ गोल दागे. नीलकांत और जुगराज ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किए, जबकि आकाशदीप और गुरजंत ने मैदानी गोल दागे. पूरे मुकाबले में भारत ने अपना दबदबा बना रखा था. पहले हाफ में भी भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में भारत ने दो और गोल करके जीत के अंतर को भी बढ़ा दिया.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम अभी आठ मैच में पांच जीत और तीन हार से 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. जबकि नेदरलैंड्स की टीम 26 अंक के साथ टॉप पर और ऑस्ट्रेलिया 20 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. अब मई-जून में हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम प्रो लीग के यूरोपीय चरण में हिस्सा लेगी. 22 मई को भारत पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर चली अर्जेंटीना से टकराएगा. भारत ने अपना पिछला मैच शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया और नेदरलैंड्स के हाथों गंवा दिया था.
आयरलैंड की कोशिश नाकाम
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड टीम ने भारत को थोड़ा परेशान करना शुरू किया. दोनों टीमें मौके की तलाश में कड़ी टक्कर दे रही थी. आयरलैंड को 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में मौका भी मिला, मगर वो उस मुकाबले को भुना नहीं पाई. चौथे क्वार्टर के आखिरी मिनटों में आयरलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला था, मगर पीआर श्रीजेश ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें:
Ishan Kishan Update: हार्दिक पंड्या की टीम से इशान किशन बाहर! दूसरी टीम से जुड़ने पर आई बड़ी अपडेट
ADVERTISEMENT