ट्रेंडिंग

भारत की हाहाकारी जीत, 24 घंटे के अंदर एक‍ ही टीम को दो बार बुरी तरह रौंदा, इंग्‍लैंड समेत चार टीमों को चेतावनी भी दी

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्‍त जीत दर्ज करके इंग्‍लैंड, फ्रांस, बेल्जियम और मेजबान नेदरलैंड्स को चेतावनी दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत ए की लगातार दूसरी जीत

Story Highlights:

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

6-1 से हराने के बाद 6-0 से शिकस्‍त दी.

भारत की हॉकी टीम ने अपने यूरोपीय दौरे का हाहाकारी आगाज किया. 24 घंटे के अंदर भारत की ए टीम ने आयरलैंड को दो बार बड़े अंतर से हरा दिया. भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने यूरोपीय दौरे पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हॉकी क्लब ओरांजे रूड में आयरलैंड को 6-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ए की आयरलैंड के खिलाफ यह लगाता दूसरी जीत है. इस जीत से एक दिन पहले ही आयरलैंड को दौरे के पहले मैच में 6-1 से हराया था.

IND vs ENG 3rd Test: जसप्रीत बुमराह की भारत की प्‍लेइंग इलेवन में वापसी, ये गेंदबाज इंग्‍लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्‍ट से हुआ बाहर

उत्तम सिंह ने भारत ए के लिए पहला गोल किया, जिसके बाद कप्तान संजय ने स्कोर 2-0 कर दिया. इसके बाद मिडफील्डर मोहम्मद राहील मौसीन ने लगातार दो गोल दागे। अमनदीप लाकड़ा और वरुण कुमार ने एक-एक गोल किया. भारतीय टीम का अगला मुकाबला शनिवार को फ्रांस से होगा. भारतीय कोच शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि टीम आयरलैंड के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन को फ्रांस के खिलाफ होने वाले मैच में भी जारी रखना चाहेगी.

उन्होंने कहा- 

आयरलैंड के खिलाफ हमारे दो मैच वाकई अच्छे रहे हैं और मैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं. अब हमारा सामना फ्रांस से होगा और मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखेगी.

इन टीमों को दी चेतावनी

आयरलैंड और फ्रांस के अलावा भारत दो सप्ताह के अपने यूरोपीय दौरे में इंग्लैंड, बेल्जियम और मेजबान नेदरलैंड्स के खिलाफ भी खेलेगा और आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने बाकी चारों टीमों को चेतावनी भी दे दी है. आयरलैंड के खिलाफ दौरे के पहले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से उत्तम सिंह, अमनदीप लाकड़ा, आदित्य लालगे, सेल्वम कार्थी और बॉबी सिंह धामी ने गोल किए थे. पहले मैच में भी पहला गोल उत्तम ने भी दागा था, जिसे अमनदीप ने टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया.

इसके बाद आदित्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो गोल दागकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.फॉरवर्ड सेल्वम कार्ति और बॉबी सिंह धामी ने भी एक-एक गोल करके स्कोरशीट में अपना नाम दर्ज कराया. भारतीय डिफेंस ने भी अच्छा खेल दिखाया और आयरलैंड के प्रयासों को अच्छी तरह से नाकाम किया. आयरलैंड की टीम केवल एक गोल ही कर पाई थी.

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट से ठीक पहले कंफ्यूज थे शुभमन गिल, टॉस पर किया खुलासा, बोले- क्या करना है...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share