Paris Olympic: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से 16 की जगह 15 खिलाड़ियों से ही क्यों खेलेगी? क्या है माजरा

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है. उसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी जो 52 साल में इस इवेंट में उसकी पहली जीत रही.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

भारतीय हॉकी लगातार दूसरे ओलिंपिक सेमीफाइनल में खेलेगी.

भारतीय हॉकी लगातार दूसरे ओलिंपिक सेमीफाइनल में खेलेगी.

Highlights:

भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी का सामना करेगी.

भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीता था.

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. उसका मुकाबला जर्मनी से होगा. तीन साल पहले इसी टीम के खिलाफ कांस्य पदक के मुकाबले में भारत ने 5-4 से जीत दर्ज की थी. लेकिन पेरिस में अंतिम-4 के मैच से पहले भारत की ताकत घट गई. टीम इंडिया इस मैच में केवल 15 खिलाड़ियों के साथ ही खेल पाएगी. उसका एक खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएगा. जानिए ऐसा क्यों हुआ है.

 

भारत और जर्मनी के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में डिफेंडर अमित रोहिदास नहीं खेल पाएंगे. उन्हें क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के खिलाफ मैच में रेड कार्ड दिया गया था. रोहिदास को ब्रिटेन के खिलाफ मैच में दूसरे क्वार्टर में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया था क्योंकि उनकी स्टिक अनजाने में एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लग गई थी. वीडियो रेफरल के बाद भारतीय खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया गया. भारत ने इसका विरोध किया था लेकिन फायदा नहीं हुआ. रेड कार्ड की वजह से वह एक मैच के प्रतिबंधित हो गए.

 

भारत ने जूरी के सामने की अपील

 

भारत ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हालांकि भारत ने फिर से अपील की है. यह अपील इंटरनेशनल हॉकी की जूरी के सामने हुई है. इसका फैसला अभी आया नहीं है. अगर फैसला खिलाफ रहा तो इसका मतलब है कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए भारत के केवल 15 खिलाड़ी ही उपलब्ध रहेंगे जो आठ बार के ओलिंपिक चैंपियन के लिए करारा झटका है.

 

रोहिदास के बाहर होने का कैसे होगा नुकसान?

 

रोहिदास के बाहर रहने से भारत को डिफेंस में दिक्कत हो सकती है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन रशर्स (पेनल्टी कॉर्नर के दौरान गोल बचाने वाले खिलाड़ी) में होती है. वे बाहर रहे तो कोच क्रेग फुल्टन को नई रणनीति बनानी होगी. जर्मनी अभी वर्ल्ड चैंपियन है और उसने क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना को मात दी है. जर्मनी ने तीन बार ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता है.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic में इन विवादों से मचा हल्ला, साफ पानी से ठंडी हवा और भारतीय एथलीट से नाइंसाफी ने खींचा सबका ध्यान
'चक दे इंडिया' के एक्‍टर ने भारतीय हॉकी टीम को दी Paris Olympic में सबसे गहरी चोट, अब सेमीफाइनल में जर्मनी को होगा फायदा
Paris Olympic 2024: टीम इंडिया की हॉकी में यादगार जीत के बाद कोच का इमोशनल पल, बेटी की आवाज सुनते ही दौड़े, तारबंदी के नीचे से छुए पैर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share