Paris Olympic : पेरिस ओलिंपिक 2024 में बैडमिंटन सिंगल्स स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन को विक्टर एक्सलसेन के सामने सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही उनका ओलिंपिक गोग्ल्ड मेडल जीतना का सपना धरा रह गया. लक्ष्य सेन दोनों गेम में विक्टर के आगे पहले लीड कर रहे थे लेकिन बाद में विक्टर ने वापसी करते हुए उन्हें हराया. जिसके बाद लक्ष्य सेन का दर्द बाहर आया और उन्होंने खुद बताया किस गलती के चलते हार मिली.
ADVERTISEMENT
लक्ष्य सेन ने क्या कहा ?
भारत के अल्मोड़ा से आने आने 22 साल के लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर के सामने मिलने वाली हार के बाद कहा,
मैंने जिस तरह क्वार्टरफाइनल में खेला. ठीक उसी तरह इस मैच में भी विक्टर के सामने खेला. दूसरे गेम में जब मैंने बढ़त बना ली थी. मेरे ख्याल से मुझे उसके बाद और अटैक करना चाहिए था और रिजल्ट बदल सकता था. लेकिन मैंने डिफेंसिव हो गया और फिर वापसी नहीं कर सका.
लक्ष्य सेन ने आगे कहा,
पहले गेम में जब स्कोर काफी करीब था तो मैंने कुछ गलतियां कि जिससे वापसी करते हुए विक्टर ने पहले गेम को अपने नाम कर लिया. मैच समाप्त होने के बाद हम दोनों ने एक-दूसरे से यही कहा कि बढ़िया खेले.
लक्ष्य सेन के पास इतिहास रचने का मौका
लक्ष्य सेन की बात करें तो उन्हें सेमीफाइनल मैच में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने 22-20 और 21-14 से हराया. इसके साथ ही लक्ष्य सेन भारत के लिए ओलिंपिक की बैडमिंटन स्पर्धा में सिंगल्स का सेमीफाइनल खेलने वाले पहले पुरुष शटलर बने. अब लक्ष्य सेन का मुकाबला कांस्य पदक के मैच में मलेशिया ली जी जिया से पांच अगस्त को होगा. लक्ष्य अगर कांस्य पदक भी हासिल करते हैं तो वह भारत के लिए बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स स्पर्धा में मेडल लाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT