पेरिस ओलिंपिक 2024 में 4 अगस्त का दिन ब्लॉकबस्टर होने वाला है. नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में कार्लोस अल्काराज़ के साथ 2024 विंबलडन 2024 के फाइनल का रीमैच बुक कर लिया है. गोल्ड मेडल के लिए मेंस सिंगल्स फाइनल में इस बार इन दोनों दिग्गजों का ही आमना-सामना होना है. विंबलडन में अल्काराज़ ने जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा और कुल मिलाकर अपना चौथा ग्रैंड स्लैम जीता था. लेकिन ओलिंपिक में जोकोविच के पास सारे पुराने हिसाब-किताब बराबर करने का मौका होगा.
ADVERTISEMENT
जोकोविच ने मुसेट्टी को हराया
शुक्रवार को सेमीफाइनल में जोकोविच का मुकाबला लोरेंजो मुसेट्टी से हुआ. इस मुकाबले में उनके खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे थे, क्योंकि इससे पहले स्टेफानोस त्सित्सिपास के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत के दौरान उन्हें दर्द में देखा गया था. इसके बावजूद उन्होंने मुसेट्टी के खिलाफ कोर्ट में कदम रखा और बाजी मारी. 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने गलतियों के बावजूद शुरुआती सेट अपने नाम किया और 6-4 से जीत हासिल की. दूसरे सेट में, उन्होंने अपना पहला सर्विस गेम खो दिया और 0-1 से पीछे हो गए, लेकिन तुरंत ही ब्रेक वापस हासिल कर लिया. उसके बाद दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मुसेट्टी को लगातार दो ब्रेक के साथ पीछे छोड़ते हुए सेट 6-2 से अपने नाम कर लिया. जीते के बाद जोकोविच ने कहा,
मैंने बस वर्तमान में रहने की कोशिश की, मैंने एक ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेला जो शानदार फॉर्म में है और वास्तव में दोनों छोर से गोल कर रहा है. मैंने बस अपना ध्यान बनाए रखने और वही करने की कोशिश की जो मुझे करना है.
विंबलडन को याद करते हुए नोवाक जोकोविच ने कहा,
उन्होंने मुझे विंबलडन में हराया था. लेकिन ये अलग परिस्थितियां हैं और मुझे लगता है कि मैं विंबलडन से बेहतर खिलाड़ी हूं. मैं मैदान पर उतरूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलूंगा.
बता दें कि अल्काराज ने सेमीफाइनल में कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे के खिलाफ 6-1, 6-1 से जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें :-
कुसाले को ओलिंपिक मेडल जीतते ही मिली डबल खुशखबरी, 9 साल में पहली बार मिला प्रमोशन, अब बने ऑफिसर