Paris Olympic: भारत के हाथ से फिसला कांस्य पदक, स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में महेश्वरी-अनंत इतिहास रचने से चूके

Paris Olympic 2024: महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका की भारतीय जोड़ी ने अपने 48 में से पांच शॉट मिस किए जबकि चीनी शूटर्स ने केवल चार शॉट. 

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

अनंत जीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ओलिंपिक मेडलिस्ट बनने से चूक गए.

अनंत जीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान ओलिंपिक मेडलिस्ट बनने से चूक गए.

Highlights:

महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका एक अंक से कांस्य पदक जीतने से चूक गए.

चीन की जोड़ी ने स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

पेरिस ओलिंपिक 2024 में शूटिंग के आखिरी इवेंट में भारत के हाथ से मेडल जीतने का मौका निकल गया. स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका कांस्य पदक के मुकाबले में एक अंक से हार गए. उन्हें चीन के जियांग यिटिंग और ल्यु जियानुलिन ने 44-43 से मात दी. भारतीय जोड़ी ने अपने 48 में से पांच शॉट मिस किए जबकि चीनी शूटर्स ने केवल चार शॉट. इसके साथ ही शूटिंग में भारत का अभियान समाप्त हो गया. भारत ने पेरिस ओलिंपिक में तीन मेडल शूटिंग में जीते और तीनों कांस्य रहे. इसके तहत महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल और पुरुषों के 50 मीटर 3 पॉजीशन इवेंट में भारत को मेडल मिला. पेरिस में भारत शूटिंग के दो इवेंट में मामूली अंतर से मेडल से चूका. महेश्वरी-अनंत से पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अर्जुन बबूता भी चौथे नंबर पर रहे थे.

 

 

फाइनल में महेश्वरी ने पहले राउंड में अपने चारों निशाने सटीक लगाए जबकि अनंत ने एक गंवाया. दूसरे राउंड में दोनों ने एक-एक मिस किया. तीसरे और चौथे में महेश्वरी ने एक-एक शॉट मिस किया जबकि अनंत ने आखिरी चार राउंड में सभी शॉट निशाने पर लगाए. महेश्वरी ने भी अपने आखिरी दो राउंड में चारों शॉट सटीक लगाए. चीनी जोड़ी ने पहले राउंड में सभी आठ शॉट लगाए. लेकिन दूसरे राउंड में यिटिंग ने चार में से तीन शॉट मिस कर दिए जिससे दोनों टीमें बराबर आ गईं. तीसरे राउंड में भी एक मिस हुआ लेकिन आखिरी तीन राउंड में दोनों ने सभी शॉट सटीक लगाते हुए पूरे अंक बटोरे.

 

 

क्वालिफिकेशन में तीसरे नंबर पर रहे अनंत-महेश्वरी

 

इससे पहले भारतीय टीम ने क्वालिफिकेशन में चौथे नंबर पर रहते हुए मेडल राउंड में जगह बनाई थी. अनंत और महेश्वरी ने तब 150 में से 146 अंक लिए थे. चीनी जोड़ी ने भी 146 अंक बटोरे थे लेकिन शूटऑफ में भारत ने तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वालिफाई किया. इससे पहले अनंत जीत सिंह और महेश्वरी स्कीट की व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल में जाने में नाकाम रहे थे.

 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic 2024: टीम इंडिया की हॉकी में यादगार जीत के बाद कोच का इमोशनल पल, बेटी की आवाज सुनते ही दौड़े, तारबंदी के नीचे से छुए पैर
Paris Olympic: भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में जर्मनी से 16 की जगह 15 खिलाड़ियों से ही क्यों खेलेगी? क्या है माजरा
Paris Olympics 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट पार्क में सोने को मजबूर, एथलीट ने बताई ओलिंपिक विलेज में सुविधाओं की हकीकत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share