भारत के लिए पेरिस ओलिंपिक 2024 का 7वां दिन ज्यादा खास नहीं रहा और कोई भी एथलीट मेडल नहीं जीत पाया. लेकिन 8वां दिन टीम इंडिया के एथलीट्स के लिए मेडल वाला दिन रहने वाला है. भारतीय फैंस को 8वें दिन दो इवेंट्स से मेडल मिल सकते हैं. इसमें एक इवेंट है मनु भाकर का महिला 25 मीटर पिस्टल का मेडल राउंड. भाकर कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं और अब तक पेरिस ओलिंपिक में दो मेडल पर कब्जा जमा चुकी हैं. ऐसे में उनके पास तीसरा मेडल जीत हैट्रिक हासिल करने का शानदार मौका है.
ADVERTISEMENT
इसके अलावा पुरुष बॉक्सिंग में निशांत देव अगर एक जीत और हासिल करते हैं तो वो देश को मेडल दिला सकते हैं. इसके अलावा भारतीय आर्चर दीपिका कुमारी की टक्कर महिला सिंगल्स इंडिविजुअल इवेंट में होगा. वहीं महिला आर्चरी में भजन कौर भी हिस्सा लेंगी. इसके अलावा सेलिंग इवेंट में भी भारतीय सेलर्स से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.
3 अगस्त, शनिवार को भारत का पेरिस ओलिंपिक 2024 में शेड्यूल
शूटिंग
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल
मनु भाकर
दोपहर 1 बजे
स्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन डे-2
अनंतजीत सिंह नरुका
स्कीट महिला क्वालिफिकेशन डे-1
महेश्वरी चौहान
दोपहर 12:30 बजे
स्कीट पुरुष फाइनल (क्वालिफिकेशन के अधीन) - शाम 7 बजे से
तीरंदाजी
महिलाओं का व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16
दीपिका कुमारी
दोपहर 1.52 बजे
भजन कौर
शाम 4.30 बजे
सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के अधीन) - शाम 5:22 बजे से
मेडल राउंड (क्वालिफिकेशन के अधीन) - शाम 6:03 बजे से
बॉक्सिंग
पुरुषों का 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल
निशांत देव
सुबह 12:18 बजे
एथलेटिक्स
पुरुषों का शॉट पुट फाइनल
(क्वालिफिकेशन के अधीन)
11:05 बजे
गोल्फ
पुरुष राउंड 3 शुभंकर शर्मा, गगनजीत भुल्लर
12:30 बजे
सेलिंग
पुरुष डिंगी रेस 5-6 विष्णु सरवनन
3:45 बजे
महिला डिंगी रेस 5-6 नेथरा कुमानन 5:55 बजे
ये भी पढ़ें :-
Paris Olympic : ओलिंपिक में भी एल्कराज का 'राज', फेलिक्स को सीधे सेटों में हराकर फाइनल में बनाई जगह
IND vs SL : 'सब क्या मैं ही करूं', रोहित शर्मा ने Live मैच में सुंदर को लगाई झाड़, Video हुआ वायरल