Paris Olympics 2024 Medal Tally: मनु भाकर के दो ब्रॉन्‍ज के बाद किस पोजीशन पर है टीम इंडिया? यहां देखें टॉप 10 की पूरी लिस्‍ट

Paris Olympics 2024 Medal Tally: भारत ने पेरिस ओलिंपिक में अभी तक दो मेडल जीते और दोनों मेडल मनु भाकर ने शूटिंग में दिलाए.

Profile

किरण सिंह

मनु भाकर और सरबजोत सिंह

मनु भाकर और सरबजोत सिंह

Highlights:

मनु भाकर ने भारत की झोली में दो ब्रॉन्‍ज डाले

पेरिस ओलिंपिक में मनु के मेडल से खुला था भारत का खाता

मनु भाकर के विमंस 10 मीटर एयर पिस्‍टल में ब्रॉन्‍ज मेडल के साथ भारत का पेरिस ओलिंपिक 2024 में खाता खुला. इसी के साथ उन्‍होंने शूटिंग में भारत के ओलिंपिक मेडल का 12 साल का सूखा भी खत्‍म किया. इस मेडल के दो दिन बाद मनु ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्‍टल मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में चौथे दिन देश को एक और ब्रॉन्‍ज मेडल दिला दिया. मनु एक ओलिंपिक में दो मेडल जीतने के वाली आजाद भारत के बाद पहली भारतीय बन गई हैं. 

 

वहीं मनु नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार और पीवी सिंधु के बाद दो ओलिंपिक मेडल जीतने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गई. मनु के पास विमंस 25 मीटर एयर पिस्‍टल में तीसरा मेडल जीतने का भी मौका है. वो दो अगस्‍त को अपने तीसरे इवेंट में चुनौती पेश करेंगी. चौथे दिन के कॉम्पिटीशन  के बाद भारत के खाते में दो ब्रॉन्‍ज मेडल है और दोनों मेडल भारत ने शूटिंग में जीते. मनु के दो मेडल की मदद से भारत पेरिस ओलिंपिक की मेडल टैली में 33वें नंबर पर है.

 

 

रैंकदेशगोल्‍डसिल्‍वरब्रॉन्‍जकुल
1जापान72413
2चीन66214
3ऑस्‍ट्रेलिया64111
4फ्रांस59418
5कोरिया53311
6अमेरिका4111126
7ग्रेट ब्रिटेन45312
8इटली34411
9कनाडा2226
10हॉन्‍ग कॉन्‍ग2013
33भारत0022

 

मेडल टैली में टॉप 10 देश


13 मेडल के साथ जापान मेडल टैली में टॉप पर है. जापान ने चार दिन में सात गोल्‍ड, दो सिल्‍वर और दो ब्रॉन्‍ज जीत लिए हैं. वहीं चीन 14 मेडल के साथ दूसरे और ऑस्‍ट्रेलिया 11 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है. चीन और ऑस्‍ट्रेलिया दोनों ने छह गोल्‍ड जीत लिए. इनके बाद इस लिस्‍ट में फ्रांस (18), कोरिया (11) और अमेरिका (26) चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर है. ग्रेट ब्रिटेन (12), इटली (11), कनाडा (6) और हॉन्‍ग कॉन्‍ग (3) सातवें, आठवें, नौवें और 10वें स्‍थान पर हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SL: हेड कोच गौतम गंभीर ने KKR के इस खिलाड़ी को बेस्‍ट फील्‍डर का अवॉर्ड मिलने पर दिया अजीब रिएक्शन, देखें Video

IND vs SL:रिंकू सिंह ने मेडन टी20 विकेट लेकर पलटा खेल तो अपनी हंसी नहीं रोक पाए कोच गौतम गंभीर, देखें मजेदार Video

Paris Olympics 2024: करीबी मुकाबले में प्रीति पवार की हार पर क्‍यों मचा बवाल? भारतीय मुक्‍केबाज का राउंड 16 में खत्‍म हुआ सफर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share