भारतीय हॉकी टीम ने बीते दिन स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. लगातार दूसरे ओलिंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज जीता. इस जीत के साथ ही भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने संन्यास भी ले लिया. उन्होंने इस ओलिंपिक में एक बार फिर कमाल कर दिया और भारत को मेडल दिला दिया. वो विपक्षी टीम के सामने भारतीय हॉकी टीम की सबसे मजबूत दीवार बनकर खड़े थे. श्रीजेश पेरिस ओलिंपिक में तीन खास स्टिक लेकर गए थे.
ADVERTISEMENT
भारत के मेडल जीतने के बाद श्रीजेश की पत्नी अनीश्या ने इसका खुलासा किया. जिन्होंने उनके स्वागत के लिए खास तैयारी कर रखी है. वो उनके आने पर केरल का पारंपरिक खाना बनाएंगी. अनीश्या ने भाषा से बातचीत में बताया कि पेरिस ओलिंपिक में श्रीजेश तीन खास स्टिक लेकर गए थे. जिस पर उनका और उनकी दोनों बेटियों अनुश्री और श्रियांश का नाम था. अनीश्या ने कहा-
उन्होंने पेरिस ओलिंपिक के लिये ये तीन स्टिक रखी थी. एक पेनल्टी शूटआउट के लिये जिस पर मेरा पसंदीदा रंग और नाम था और दो बाकी मैचों के लिए जिस पर बच्चों के नाम थे. ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में शूटआउट में उन्होंने मेरे नाम वाली स्टिक का इस्तेमाल किया था.
भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा-
अभी तक फोकस पेरिस ओलिंपिक पर ही था, लेकिन अब आगे के बारे में फैसला लेंगे.
श्रीजेश भारतीय हॉकी की युवा ब्रिगेड के रोलमॉडल हैं. उनकी पत्नी ने भी उनसे काफी कुछ सीखा है. उन्होंने कहा-
मैने उनसे सकारात्मकता सीखी है. वो हमेशा कहते हैं कि खेल में जीत हार और जिंदगी में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन अतीत को भूलकर आगे बढ़ना ही समझदारी है और शायद यही उनकी सफलता का राज भी है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT