Archery World Cup: भारत की महिला और पुरुष कंपाउंड टीम ने जीते गोल्ड, अमेरिका व कोलंबिया को शिकस्त

भारत ने 19 अगस्त को पेरिस में वर्ल्ड कप में महिला और पुरुष वर्ग में कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीते.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने 19 अगस्त को पेरिस में वर्ल्ड कप में महिला और पुरुष वर्ग में कंपाउंड इवेंट में गोल्ड मेडल जीते. भारतीय तीरंदाजों ने टूर्नामेंट में कुल पांच मेडल जीते. अभिषेक वर्मा, ओजस देवतले और प्रथमेश जावकार की भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिका को फाइनल में 236-232 से मात दी. अमेरिकी टीम में क्रिस स्कॉफ, जेम्स लुट्ज और सॉयर सुलिवान शामिल थे. ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परणीत कौर की महिला टीम ने मैक्सिको को एक अंक के अंतर से पीछे छोड़ा. भारतीय महिला टीम ने इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी.

 

ज्योति ने व्यक्तिगत कंपाउंड में कांस्य पदक जीता जो भारत का पांचवां मेडल रहा. ज्योति ने कोलंबिया की सारा लोपेज को शूट ऑफ में पछाड़ा. दोनों नियमित समय में 146 अंक पर बराबर रहे. ज्योति ने सेंटर के सबसे करीब निशाना लगाकर मेडल अपने नाम किया. लोपेज पांच बार की वर्ल्ड कप गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

 

भारत ने कैसे जीते गोल्ड मेडल

 

इससे पहले भारतीय पुरुष टीम पहले एंड के बाद एक अंक से पिछड़ रही थी क्योंकि अमेरिका ने पूरे 60 अंक बटोरे. लेकिन दूसरे एंड में भी भारतीय तीरंदाजों ने लगातार सही निशाने लगाए और 59 अंक बटोरे. अमेरिका को इस बार 58 अंक मिले जिससे दोनों टीमें बराबरी पर आ गईं. आखिरी राउंड में भारतीयों ने पूरे 60 अंक लिए और अमेरिका को चार पॉइंट से पीछे छोड़ दिया. भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को टाईब्रेकर में हराया था. दोनों टीमें नियमित समय में 235 अंक लेकर बराबर रहीं. टाईब्रेकर में लक्ष्य के ज्यादा करीब निशाना लगाने से भारत विजयी रहा.

 

महिला टीम के मुकाबले में एक समय 118-117 से आगे चल रही थी. लेकिन फिर पिछड़ गई और कोलंबिया 176-175 से आगे हो गई. भारतीय तीरंदाजों ने आखिरी एंड में 59 अंक लिए और बाजी मार ली. भारत ने इस टूर्नामेंट में इससे पहले रिकर्व इवेंट में दो कांस्य पदक जीते थे. पुरुष रिकर्व टीम में धीरज बोम्मदेवरा, अतानु दास व तुषार शेल्के शामिल थे तो महिला टीम में भजन कौर, अंकिता भकत और सिमरनजीत कौर रहीं.

 

ये भी पढ़ें

World U20 Wrestling Championship में भारत ने पहली बार जीता टीम खिताब, अंतिम पंघाल ने दूसरी बार जीता गोल्ड
ISSF World Championship: भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम का गोल्ड, आईफ्लू से जूझने वाले शिवा और ईशा सिंह बने विजेता

Avinash Sable: अविनाश साबले वर्ल्ड चैंपियनशिप में नाकामी के बाद दुख में डूबे, रुंधे गले से बोले- बुरा लगता है

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share