स्टार खिलाड़ियों किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और पीवी सिंधु (PV Sindhu) को विपरीत अंदाज में हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत सुदीरमन कप (Susiraman Cup) बैडमिंटन टूर्नामेंट में ग्रुप सी के अपने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ 0-5 की एकतरफा हार के साथ इस मिश्रित टीम चैंपियनशिप से बाहर हो गया. चीनी ताइपे के खिलाफ 1-4 की हार के एक दिन बाद भारत ने एक बार फिर लचर प्रदर्शन किया और लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से बाहर हो गया. स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. फिनलैंड के वानता में पिछले टूर्नामेंट में भी भारत नॉकआउट में जगह बनाने में नाकाम रहा था.
ADVERTISEMENT
पुरुष एकल मुकाबले में जहां श्रीकांत ने काफी गलतियां की तो वहीं सिंधु को पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी गोह जिन वेई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में ध्रुव कपिला और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी के सामने गोह सुन हुआत और लेई शेवोन जेमी की जोड़ी को हराने की कड़ी चुनौती थी लेकिन भारतीय जोड़ी को 35 मिनट में 16-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. श्रीकांत को इसके बाद पुरुष एकल मुकाबले में काफी गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह एकतरफा मुकाबले में दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया के खिलाफ 16-21, 11-21 से हार गए जिससे भारत 0-2 से पिछड़ गया.
पहला गेम जीतकर भी हारी सिंधु
दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने इसके बाद गोह के खिलाफ पहले गेम में 2-11 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की लेकिन मैच में उन्हें 21-14, 10-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत पांच मैच के मुकाबले में 0-3 से पिछड़ गया. भारत ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रहा जबकि चीनी ताइपे और मलेशिया ने शीर्ष दो टीम के रूप में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. भारत ग्रुप सी के अपने अंतिम मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
सिंधु ने हार पर क्या कहा
सिंधु ने कहा, ‘यह थोड़ा निराशाजनक है. तीसरे गेम में मैं आठ अंक से पिछड़ रही थी लेकिन वापसी करने में सफल रही. इतने करीब पहुंचकर वो दो अंक गंवाना बेहद निराशाजनक है. दूसरे गेम में लय हासिल नहीं कर पाई. मैंने गलतियां की, मैं जो भी शॉट खेल रही थी वह नेट से टकरा रहा था या बाहर जा रहा था. तीसरे गेम में मुझे शुरुआत से ही बढ़त बनानी चाहिए थी लेकिन मैंने उसे बड़ी बढ़त बनाने दी. मैंने कुछ सहज गलतियां जिसने बड़ा अंतर पैदा किया.’
अंतिम दो मुकाबलों में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को पुरुष युगल मुकाबले में आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी के खिलाफ 18-21 19-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि गायत्री गोपीचंद और त्रीशा जॉली की महिला युगल जोड़ी को 15-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत का सूपड़ा साफ हो गया.
ये भी पढ़ें
Wrestlers Protest: बीजेपी की महिला सांसदों को चिट्ठी-मेल लिखकर मदद मांगेंगे पहलवान, कहा- लगता है उन तक हमारी शिकायतें नहीं पहुंची
पाकिस्तान में भारतीय ब्रिज टीम की जमकर खातिरदारी, जब इमरान खान की गिरफ्तारी पर जल रहा था देश तब मिली पूरी सुरक्षा