National wrestling Championships: भारतीय कुश्ती में करीब एक साल से उठापटक मची हुई है. अब नेशनल चैंपियनशिप की तारीख और जगह को रीशेड्यूल कर दिया है. तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारत के कई स्टार पहलवानों का यौन शोषण का आरोप लगाया और लंबे समय तक धरने पर बैठे रहे. फिर चुनाव समय पर न होने के कारण यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भारतीय कुश्ती महासंघ को सस्पेंड कर दिया था.
ADVERTISEMENT
तमाम बवाल के बीच चुनाव हुए और संजय सिंह नए अध्यक्ष चुने गए और अध्यक्ष बनते ही जल्दबाजी में उनके लिए फैसले के कारण खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नई बॉडी को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद कुश्ती संघ के कामों को देखने के लिए भारतीय ओलिंपिक संघ ने एक तदर्थ समिति का गठन किया था और उस समिति ने पहले ग्वालियर में अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के आयोजन का ऐलान किया था, जिसकी अब तारीख और जगह दोनों बदल दी गई है.
तैयारी के लिए समय कम होने के कारण लिया गया फैसला
अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पटियाला में किया जाएगा. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने गुरुवार को यह घोषणा की. पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 17 फरवरी के बीच ग्वालियर में किया जाना था, लेकिन कुछ राज्य संघ ने समय कम होने के कारण इसमें हिस्सा लेने में असमर्थता जताई थी. इसके बाद तदर्थ समिति ने इसे स्थगित कर दिया था. तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा-
अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पांच मार्च तक पटियाला में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में किया जाएगा. राज्य संघों ने चैंपियनशिप की तैयारी के लिए अधिक समय देने के लिए कहा था जिसके बाद यह फैसला किया गया. इस चैंपियनशिप में 18 से 20 राज्यों के 1200 से 1400 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. तदर्थ समिति ने पिछले सप्ताह जयपुर में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया था.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT