नोवाक जोकोविच ने French Open 2023 जीतकर रचा इतिहास, केस्पर रूड को हराकर राफेल नडाल को पछाड़ा

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) जीत लिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) जीत लिया है. पुरुष एकल फाइनल में उन्होंने नॉर्वे के केस्पर रुड को लगातार तीन सेट में हराया. नोवाक जोकोविच ने 7-6, 6-3, 7-5 से जीत हासिल कर 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता. अब वह ओपन एरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष टेनिस प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने राफेल नडाल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 22 ग्रैंड स्लैम है. जोकोविच के अलावा ओपन एरा में सेरेना विलियम्स ने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत रखे हैं. सर्बियाई खिलाड़ी के पास विंबलडन और यूएस ओपन में उनसे आगे निकलने का मौका रहेगा. उन्होंने तीसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने 2016 और 2021 में यह खिताब जीता था. 

 

जोकोविच फ्रेंच ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बने. उन्होंने यह खिताब 36 साल की उम्र में जीता है. उन्होंने 23 में से 11 ग्रैंड स्लैम 30 साल की उम्र पार करने के बाद जीते हैं. वे चारों ग्रैंड स्लैम खिताब कम से कम तीन बार जीत चुके हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन 10 बार अपने नाम किया है. जोकोविच ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए जीता था. 14 बार फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल से ही जोकोविच को अब चुनौती मिल सकती है. वे यह टूर्नामेंट चोट की वजह से नहीं खेले थे. देखना होगा कि क्या वे विंबलडन और यूएस ओपन खेलेंगे या नहीं. 

 

 

 

जोकोविच के पास अब करियर ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका रहेगा. करियर ग्रैंड स्लैम यानी एक साल में चारों बड़े खिताब जीतना. 1969 में रॉड लेवर के बाद से कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. जोकोविच के पास 2021 में ऐसा मौका था. तब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीत लिया ता मगर यूएस ओपन के फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए थे. 

 

जोकोविच ने कौन-कौनसे ग्रैंड स्लैम जीते हैं


ऑस्ट्रेलियन ओपन: 10
फ्रेंच ओपन: 3
विम्बलडन: 7
यूएस ओपन: 3

 

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी कौन है


नोवाक जोकोविच: 23
राफेल नडाल: 22
रोजर फेडरर: 20
 

ये भी पढ़ें

French Open : लाल बजरी पर इगा स्वियातेक ने लगाई खिताबी हैट्रिक, मुचोवा को हराकर तीसरी बार बनी चैंपियन
हरभजन सिंह ने पूछा- 10 साल में हम कोई ICC Trophy क्यों नहीं जीत रहे, राहुल द्रविड़ का जवाब दिल तोड़ देगा!
रोहित शर्मा बोले- WTC Final में 3 मैच होने चाहिए, पैट कमिंस ने दिया बोलती बंद करने वाला जवाब, जानिए क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share