साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्पिन प्लान, गंभीर ने मांगा टर्निंग ट्रैक!
विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर घमासान मचा हुआ है। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कथित तौर पर एक टर्निंग ट्रैक की मांग की है, जिस पर तीन स्पिनरों को खिलाने की योजना है। टीम के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोइशे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रणनीति के संकेत दिए हैं, जिससे कुलदीप यादव के खेलने पर संशय है। असिस्टेंट कोच रयान टेन डोइशे ने कहा, 'जैसी पिच और कंडीशन रहेगी, भारत तीन स्पिनर्स को खिला सकती है।' इस बीच, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल की प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है। हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल लगातार पिच का मुआयना कर रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।