टीम इंडिया को नुकसान

भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर संडे को एक बार फिर आपस में टकराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.

टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने में लगी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो चुके हैं.  ऐसे में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी इस खिलाड़ी के शामिल होने पर तलवार लटकने लगी है.


रवींद्र जडेजा बाहर

जडेजा की गैरमौजूदगी में फिलहाल एशिया कप के लिए ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में इनकी जगह कौन लेगा?

जडेजा की जगह कौन

हम आपके लिए उन तीन खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जो जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं और उनकी जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं.

तीन खिलाड़ियों पर बड़ा दांव

दीपक हुड्डा का साल 2022 अभी तक अच्छा गुजरा है. हुड्डा ने 9 टी20 इंटरनेशनल में 274 रन बनाए है. हुड्डा ने तीन टी20 आई में गेंदबाजी की. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट हाथ नहीं लगा. हुड्डा ने 54.4 की औसत से टी20 में रन बनाए हैं.

दीपक हुड्डा

जडेजा बॉलिंग और बैटिंग दोनों से टीम को योगदान देते है. अगर हुड्डा की बात की जाए तो उनकी गेंदबाजी में उतनी धार नहीं है पर बल्लेबाजी उनकी जडेजा से बेहतर है.

हुड्डा क्यों बेहतर

रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद एशिया कप में अक्षर पटेल को शामिल किया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अक्षर ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली थी. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम को जीत मिली थी.

अक्षर पटेल

वर्ल्ड कप के लिहाज के बात किया जाए तो अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी खेलते दिख सकती है. टी20 इंटरनेशनल में अक्षर ने अब तक 25 मुकाबले खेल है और 21 विकेट चटाकाए है. वहीं रनों के लिहाज से वो अबतक 147 रन ही बना सके हैं.

अक्षर का रिकॉर्ड

दीपक चाहर का साल 2022 उतना अच्छा नहीं गुजरा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल होने के बाद दीपक आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. जिम्बाब्वे के खिलाफ दीपक ने वापसी की, जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया.

दीपक चाहर

इस बार टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है और वहां तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है और दीपक की सबसे मुख्य हथियार स्विंग है, जिससे ऑस्ट्रेलिया में वो कारगर साबित हो सकते हैं. दीपक ने अबतक 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 26 विकेट चटकाए हैं.

चाहर का रिकॉर्ड

Click here for more stories