छा गए स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वनडे में इतिहास रच दिया है. इस गेंदबाज के नाम अब वनडे में सबसे तेजी से 200 वनडे विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड हो गया है. लेकिन इस सूची में और बाकी के कौन से गेंदबाज शामिल हैं. चलिए जानते हैं पूरी लिस्ट.

6- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के लेजेंड्री स्पिनर शेन वॉर्न को 200 वनडे विकेट लेने में कुल 125 मैच खेलने पड़े थे. वॉर्न ने अपने वनडे करियर में कुल 293 विकेट लिए हैं.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने 118 मैचों में कुल 200 विकेट अपने नाम किए थे. वकार यूनिस ने अपने वनडे करियर में कुल 416 विकेट लिए हैं.

5- वकार यूनिस (पाकिस्तान)

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने 117 मुकाबलों में कुल 200 विकेट लिए हैं. डोनाल्ड ने अपने वनडे करियर में 272 विकेट लिए हैं.

4- एलन डोनाल्ड (साउथ अफ्रीका)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने 112 मैचों में कुल 200 विकेट लिए थे. इस गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में कुल 380 विकेट लिए हैं.

3- ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने 104 मैचों में कुल 200 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं वनडे करियर में मुश्ताक ने कुल 169 मैचों में 288 विकेट लिए हैं.

2- सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)

मिचले स्टार्क ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में नया इतिहास बनाया. इस गेंदबाज ने तेजी से 200 विकेट पूरे किए और सकलैन मुश्ताक को पीछे छोड़ा. स्टार्क ने ये कारनामा 102 मैचों में किया.

1- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

हालांकि मैच में स्टार्क को सिर्फ 1 विकेट मिला लेकिन इसके बावजूद जिम्बाब्वे ने ये मैच अपने नाम कर लिया. टीम ने बड़ा फेरबदल करते हुए 3 विकेट से ये मैच जीत लिया.

जिम्बाब्वे ने किया पलटवार

मिचेल स्टार्क के करियर की बात करें तो इस गेंदबाज ने अब तक 102 वनडे मैचों में कुल 200 विकेट लिए हैं. स्टार्क ने मैच मं 5 विकेट लेने का कारनामा 8 बार किया है.

स्टार्क का करियर

स्टार्क ने साल 2010 में भारत के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. और तब से ये गेंदबाज लगातार ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक की ताकत बना हुआ है. स्टार्क की तेज गेंदों को खेलना किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद मुश्किल होता है.

स्टार्क की गति

Click here for more stories