IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 का सुपर 4 मुकाबला खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने आसानी से जीत तो दर्ज की लेकिन उनकी फील्डिंग ने सबको शर्मसार कर दिया. भारत ने पिछले दो मैचों में कुल 9 कैच टपकाए और अभी तक एशिया को 2025 में सबसे आधिक 12 कैच टीम इंडिया छोड़ चुकी है. जिसके चलते वरुण चक्रवर्ती से जब बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद सवाल किया गया तो वह खुद हैरान नजर आए.
ADVERTISEMENT
वरुण चक्रवर्ती ने खराब फील्डिंग पर क्या कहा ?
दरअसल, दुबई के मैदान में फ्लड लाइट्स का पोल नहीं बल्कि स्टैंड की छत पर चारों तरफ लाइट्स लगी हुई है. इसके चलते गेंद जब हवा में होती है तो एक पल के लिए लाइट के पास से गुजरते समय नजर नहीं आती. भारतीय खिलाड़ियों ने इसका अभ्यास भी किया लेकिन कुछ भी फायदा नजर नहीं आ रहा है. वरुण चक्रवर्ती ने भी इस बात को स्वीकारा और प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
जैसा कहा जाता है कि इस लेवल पर आप बहाना नहीं बना सकते हैं. एक टीम के रूप में हमें निश्चित तौरपर इन सभी कैच को पकड़ना चाहिए था. क्योंकि हम फाइनल खेलने वाले हैं तो हमें ये सब चीजें सुधारनी होगी.
वरुण ने आगे फील्डिंग कोच टी. दिलीप कप को लेकर कहा,
दुबई का रिंग ऑफ फायर आखों के सामने आ जाता है. जिससे थोड़ा बहुत तो डिस्टर्ब होता ही है लेकिन हमें इसके साथ खुद को ढालना होगा.
फाइनल में किससे होगा समना ?
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया भले ही अभी तक एक भी मैच नहीं हारी. लेकिन फील्डिंग के मामले में वह सबसे घटिया टीम बन गई है. इस टूर्नामेंट में हांग कांग ने तीन मैच में सबसे अधिक 11 कैच छोड़े थे. अब टीम इंडिया 12 कैच छोड़कर हांग कांग से भी आगे आ गई है. सुपर 4 स्टेज में टीम इंडिया अंतिम मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ और इसके बाद रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मैच विनर से खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने जीत के बावजूद मानी गलती, बताया- किस बल्लेबाज की पोजीशन ने प्लान फेल कर दिया
IND vs BAN: पहली गेंद पर ही अभिषेक शर्मा क्यों करते हैं अटैक? मैच के बाद खोला राज, कहा- विरोधी टीम...
ADVERTISEMENT