एशिया कप फाइनल से पहले श्रीलंका को तो पहले ही महीश तीक्षणा के रूप में झटका लग गया, जो चोट की वजह से खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं, मगर अब टीम इंडिया के फैंस की भी टेंशन बढ़ाने वाली खबर आ रही है. स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर कोलंबो के लिए रवाना हो गए हैं. वो वहां टीम इंडिया से जुड़ेंगे. क्रिकबज के अनुसार संदुर अक्षर पटेल को रिप्लेस कर सकते हैं, जिन्हें बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सुपर फोर मुकाबले में आर्म और उंगली में चोट लग गई थी. मैच के दौरान टीम फिजियो उनकी चोट की जांच करते हुए भी नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
अक्षर ने बांग्लादेश के खिलाफ 34 गेंदों में 42 रन बनाए, मगर वो मैच फिनिश नहीं कर पाए, जिससे भारत को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए पिछला वनडे मैच इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने भारत के लिए 16 वनडे मैचों में 16 विकेट लिए, साथ ही 233 रन बनाए. सुंदर एशिया कप खत्म होने के बाद एशियन गेम्स के लिए चीन रवाना होंगे. एशियन गेम्स में वो ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेलेंगे.
वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा अक्षर पटेल
सुंदर के रवाना होने को लेकर एक अपडेट दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सुंदर की उनसे मुलाकात हुई. अंदाजा लगाइए कि वो कहां जा रहे हैं? जिसके बाद फैंस ने भी कोलंबो का ही अंदाजा लगाया. उम्मीद की जा रही है कि अक्षर पटेल जल्दी रिकवरी कर लेंगे. वो भारत की वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा है. ऐसे में वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले उनकी चोट ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:-