IND vs AUS: भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 18 खतरनाक खिलाड़ी चुने, स्मिथ-मैक्सवेल और स्टार्क की वापसी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की कप्तानी में 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज 22 सितंबर से होगा.भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में ट्रेविस हेड नहीं होंगे.मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल इस सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं.

India vs Australia ODI Series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में 18 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क की वापसी हुई. ये तीनों चोटिल चल रहे थे और साउथ अफ्रीका दौरे पर पांच वनडे की सीरीज नहीं खेल सके थे. कमिंस भी साउथ अफ्रीका सीरीज में नहीं खेल पाए थे हालांकि वे टीम के साथ थे. उनके नहीं होने पर मिचेल मार्श ने कप्तानी संभाली थी. कमिंस और स्मिथ कलाई की चोट से जूझ रहे थे. इन दोनों को यह चोट एशेज सीरीज के दौरान लगी थी. मैक्सवेल टखने में चोट से परेशान थे तो स्टार्क के कंधे में दिक्कत थी. भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी. दोनों टीमों के पास इसके जरिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका रहेगा.

 

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ट्रेविस हेड के बिना खेलेगी. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में चोट लगी थी. गेराल्ड कोएत्जिया की गेंद उनके बाएं हाथ के ग्लव्स पर लगी थी. इसके बाद उन्होंने तीन गेंद खेली थी लेकिन फिर रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए थे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में फ्रेक्चर की पुष्टि की थी. हेड के लिए अब वर्ल्ड कप से पहले फिट होने की जंग रहेगी.

 

 

डेविड, नेसर, हार्डी टीम से बाहर

 

मैथ्यू शॉर्ट को हेड के कवर के तौर पर वनडे स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. साउथ अफ्रीका दौरे से उनका टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू हुआ था. दिग्गजों की वापसी के बाद एरॉन हार्डी, टिम डेविड और माइकल नेसर जैसे खिलाड़ियों की वनडे स्क्वॉड से छुट्टी हो गई. एश्टन एगर पिता बनने के चलते घर पर हैं वे भी भारत दौरे पर नहीं आएंगे. इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बने मार्नस लाबुशेन को शामिल रखा गया है. उन्होंने वापसी के बाद से गजब का खेल दिखाया है जिसमें नाबाद 80 और 124 रन की पारियां शामिल रही हैं.

 

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड


पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, शॉन एबट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट.

 

भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल


पहला वनडे- 22 सितंबर, मोहाली
दूसरा वनडे-24 सितंबर, इंदौर
तीसरा वनडे - 27 सितंबर, राजकोट (सभी मैच डे-नाइट के रहेंगे और दोपहर में डेढ़ बजे से शुरू होंगे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SL: तीसरी मंजिल पर खड़े होकर गिल ने ऐसा क्‍या करने को कहा, रोहित बोल पड़े- पागल है क्या, मेरे से नहीं होगा?

IND vs SL: बारिश के चलते धुल जाएगा एशिया कप फाइनल? या धूप के साथ करवट लेगा कोलंबो का मौसम, जानें पूरी वेदर रिपोर्ट

Asian Games: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, शिवम मावी चोटिल होकर बाहर हुए तो आरसीबी के पेसर को मिला मौका, महिला स्क्वॉड में वस्त्राकर की एंट्री

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share