टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सेमीफाइनल मैच में 84 रन की शानदार पारी खेली. जिससे भारत ने 265 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया और फाइनल में पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के सामने रन चेज में कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता और इस कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी उनके कायल हो गए. नासिर का मानना है कि भारत को वनडे क्रिकेट के इतिहास में रनों का पीछा करने वाले अब तक सबसे बड़ा खिलाड़ी मिला है.
ADVERTISEMENT
नैसर हुसैन ने क्या कहा ?
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
ये एक बहुत ही शानदार रन चेज था, उनके पास इस फॉर्मेट का इतिहास का सबसे बड़ा रन चेजर विराट कोहली है. कोहली के इर्द गिर्द उनके पास के प्लेयर्स में बहुत अधिक टैलंट है. स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर, पॉवरप्ले में तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी, केएल राहुल के जैसा विकेटकीपर बल्लेबाज, ये सभी समायोजन काफी अद्भुत है. हार्दिक पंड्या जैसा ऑलराउंडर चीजों को और आसान बना देता है.
वहीं माइकल एथर्टन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
आप उनसे इस तरह के रन चेज में शतक बनाने की उम्मीद करते हैं. एक बार फिर वह खुद को खूबसूरती से सबके सामने रखते हैं. वह वास्तव में गेंद को इधर-उधर घुमाने और गैप में सटीकता के साथ खेलने में माहिर हैं. वह शतक बनाने जा रहे थे, क्योंकि रन चेज में वो हमेशा यही करते हैं.
217 रन बना चुके हैं कोहली
विराट कोहली की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के 2025 सीजन में अभी तक वह एक शतक सहित चार मैचों में कुल 217 रन बना चुके हैं. कोहली की अगर यही फॉर्म जारी रही तो वह फाइनल में भी टीम इंडिया को खिताब जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. टीम इंडिया अब नौ मार्च को दुबई के ही मैदान में फाइनल खेलने उतरेंगे.
ये भी पढ़ें :-