आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया जैसे ही दुबई पहुंची. रोहित की टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर शामिल धाकड़ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चोटिल हो गए हैं और वह रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में अब मुंबई के लिए भी नहीं खेल सकेंगे.
ADVERTISEMENT
यशस्वी जायसवाल को क्या हुआ ?
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की प्रमुख टीम से यशस्वी जायसवाल को बाहर करके उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया था. लेकिन जायसवाल को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर रखा गया है. जिसके चलते जायसवाल ने 17 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम से खेलने का फैसला किया था. लेकिन अब लेफ्ट एंकल में चोट के चलते वह इस मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,
यशस्वी जायसवाल बाएं टखने में दर्द के चलते रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उन्होंने नागपुर में मुंबई के अभ्यास सत्र में फील्डिंग की, लेकिन नेट्स में बल्लेबाजी करते समय असहज दिखे. यह एक पुरानी चोट है जो फिर से उभर आई है. अब वो अपनी रिकवरी प्रक्रिया शुरू करने के लिए 17 जनवरी को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए रवाना होंगे.
भारत का कब है पहला मुकाबला ?
यशस्वी जायसवाल के चोटिल होने से अब टीम इंडिया के चयनकर्ता उनकी जगह किसी एनी खिलाड़ी को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल कर सकते हैं. जायससवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वनडे डेब्यू किया था. लेकिन इसके बाद वह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी रिजर्व खिलाड़ी के तौरपर शामिल हैं. जायसवाल अब जल्द से जल्द अपनी इंजरी से ठीक होकर मैदान में वापसी करना चाहेंगे. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला दुबई के मैदान में 20 फरवरी को बांग्लादेश के सामने खेलने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-