वर्ल्ड कप के सबसे हाईवोल्टेज मैच का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान की टीम ने आखिरी तैयारी भी कर ली है. दोनों टीमें शनिवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में टकराएगी. हर एक फैन के लिए ये महज एक मैच नहीं, बल्कि इमोशन है. दोनों टीमों पर भी इस मैच का एक अलग ही प्रेशर होता है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा हमेशा पाकिस्तान पर भारी रहा है. दोनों के बीच अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले गए हैं और सातों मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी. अगर वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वो सईद अनवर हैं.
ADVERTISEMENT
यहां देखें वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 पाकिस्तानी बल्लेबाजों की लिस्ट
- सईद अनवर: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी सईद अनवर ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में 3 मैच खेले और 3 मैचों में उन्होंने कुल 185 रन बनाए. उनके नाम एक शतक भी है.
- मिस्बाह उल हक: पूर्व पाकिस्तनी कप्तान ने वर्ल्ड कप में 2 मैच खेले और उन्होंने कुल 132 रन बनाए. दोनों मैचों में उन्होंने फिफ्टी लगाई.
- आमिर सोहेल: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 2 वर्ल्ड कप मैचों में कुल 117 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल है.
- जावेद मियांदाद: वनडे वर्ल्ड कप में मियांदाद ने भारत के खिलाफ 2 मैच खेले, जिसमें 78 रन बनाए.
- फखर जमां: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने भारत के खिलाफ एक मैच में 62 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: