बड़ी खबर: भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचा, फाइनल के लिए अब इस टीम से भिड़ेगा, जानिए किस दिन और कितने बजे होगा महामुकाबला

रोहित शर्मा के 92 रन की पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया अगर 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती तो भारत का आगे जाना फंस सकता था.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा.

भारत लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा.

Highlights:

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पांचवीं बार अंतिम-चार में जगह बनाई है.

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में 16वें ओवर के बाद ही उसकी आगे की जगह तय हो गई. भारत अब ग्रुप एक में सबसे ऊपर रहेगा. इसके साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला है. इंग्लिश टीम ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर रही थी. रोहित शर्मा के 92 रन की पारी के दम पर भारत ने पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अगर 15.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लेती तो भारत का आगे जाना फंस सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम इंडिया लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में दाखिल हो गई. हालांकि बाद में कंगारू टीम 24 रन से मैच हार भी गई. वह ट्रेविस हेड की 76 रन की पारी के बाद भी सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी.

 

IND vs AUS T20 World Cup Scorecard

 

भारत ने सुपर-8 में अपने ग्रुप के सभी तीनों मैच जीते हैं और छह अंक लेकर टॉप पर रहा. उसकी नेट रन रेट भी सबसे अच्छी रही जो 2.017 है. वह अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करेगा. यह मैच 27 जून को गयाना में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड की टक्कर भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होगी. इस मैच का रिजर्व डे नहीं है लेकिन आईसीसी ने 250 मिनट अतिरिक्त रखें है ताकि बारिश आने पर मैच पूरा कराया जा सके. भारतीय टीम पांचवीं बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइवल में पहुंची है.

 

 

भारत का सुपर-8 में कैसा रहा सफर

 

भारत ने सुपर-8 के मैचों में अफगानिस्तान को सबसे पहले 47 रन के अंतर से हराया. दूसरे मैच में उसने बांग्लादेश को 50 रन से पीटा. फिर ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से पीटा. टीम इंडिया ने लगातार छठा मैच इस टूर्नामेंट में जीता है. उसका एक मैच बारिश से धुल गया था. भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना किया था. तब उसे 10 विकेट से हार मिली थी. अब रोहित शर्मा की टीम इंडिया के पास उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका रहेगा. 

 

ऑस्ट्रेलिया होगा बाहर!

 

वहीं, भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना फंस गया है. उसे तीन में से एक ही मैच में जीत मिली है. अगर अफगानिस्तान 25 जून को बांग्लादेश को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया बाहर हो जाएगा. अब अफगानिस्तान के और बांग्लादेश दोनों के पास आगे जाने का मौका रहेगा. अफगान टीम के लिए जीत काफी होगी जबकि बांग्लादेश अगर 160 रन बनाती है तो उसे कम से कम 62 रन से जीत चाहिए होगी.

 

ये भी पढ़ें

तिलक वर्मा का जिम्बाब्वे दौरे पर क्यों नहीं हुआ टीम इंडिया में सेलेक्शन, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया में शामिल हुए 5 नए चेहरे, धोनी के साथी से हार्दिक के बैकअप और युवी के चेले को मिला मौका
IND vs ZIM: IPL में धमाका करने वाले इन 6 खिलाड़ियों को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, श्रेयस अय्यर को भी BCCI ने किया टाटा बाय-बाय!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share