U-19 World Cup Semifinal Schedule : भारत-पाकिस्तान की टीमें पहुंची सेमीफाइनल, जानें कब और किससे होगा मुकाबला

Under-19 World Cup Semifinal Schedule : साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने जगह बना डाली.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

भारतीय टीम के साथ कप्तान उदय सहारन और पाकिस्तान टीम के उबैद शाह विकेट के बाद जश्न मनाते हुए

भारतीय टीम के साथ कप्तान उदय सहारन और पाकिस्तान टीम के उबैद शाह विकेट के बाद जश्न मनाते हुए

Highlights:

Under-19 World Cup Semifinal Schedule : भारत-पाकिस्तान पहुंचे सेमीफाइनलUnder-19 World Cup Semifinal Schedule : सेमीफाइनल के मुकाबले हुए तय

Under-19 World Cup Semifinal Schedule : साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप अब अपने नॉकआउट स्टेज में आ चुका है. भारत ने लगातार पांच मैचों में पांच जीत से जहां ग्रुप-1 में टॉप पर रहे हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बना डाली थी. हाल ही में पाकिस्तान ने अब बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर डाला है. जिससे अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सेमीफाइनल (Under-19 World Cup Seminfial Schedule) में जाने वाली चार टीमों के नाम सामने आए है और इनका लाइनअप भी तैयार हो गया है.


भारत का किससे होगा मुकाबला 


सुपर सिक्स स्टेज के ग्रुप-1 में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया का सामना ग्रुप-2 में दूसरे स्थान पर रहने वाली मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा. जिसमें भारतीय बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका से कहर गेंदबाजी करने वाले क्वेना मफाका से सावधान रहना होगा. मफाका अभी तक पांच मैचों में वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 18 विकेट ले चुके हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल छह फरवरी को बेनोनी के मैदान में खेला जाएगा.

 

पाकिस्तान का किससे होगा सामना 


वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने जैसे ही सेमीफाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल की तस्वीर भी सामने आ गई. अब पाकिस्तान का सामना दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो अभी तक वर्ल्ड कप में हारी नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आठ फरवरी को बेनोनी में ही खेला जाएगा.

 

कब होगा फाइनल मुकाबला 


आईसीसी ने दोनों सेमीफाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे के भी प्रावधान रखा है. जबकि सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनोनी में खेला जाएगा. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. जिसमें अंडर-19 टीम इंडिया जहां छठवीं बार इस खिताब को हासिल करना चाहेगी. भारत ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड व बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों को भी बुरी तरह धोया है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Under-19 World Cup : 156 रनों के चेज में नसीम शाह के छोटे भाई के पंजे से बांग्लादेश ढेर, 5 रन की रोमांचक जीत से पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल

India A vs England Lions : शुभमन गिल के साथी ने शतक से इंग्लैंड को खदेड़ा, 403 रन का टारगेट देकर जीत से 8 कदम दूर इंडिया

IND vs ENG: बुमराह की टांग तोड़ने वाली यॉर्कर का शिकार हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, रफ्तार इतनी तेज, बाहर आ गए दोनों स्टम्प्स, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share