IND W vs PAK W : पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का फिर से खौला खून, कहा - '11-0 भी क्या कोई राइवलरी है'

IND W vs PAK W : महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो मे खेला गया और इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि 11-0 भी क्या कोई राइवलरी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's captain Suryakumar Yadav (L) and his Pakistani counterpart Salman Agha arrive on the field for the toss before the start of the Asia Cup 2025 Twenty20 international cricket final match between India and Pakistan at the Dubai International Stadium

सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा

Story Highlights:

IND W vs PAK W : सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर फिर से किया प्रहार

IND W vs PAK W : सूर्यकुमार यादव ने कही बड़ी बात

IND W vs PAK W : महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मैच को लेकर सूर्यकुमार यादव का खून फिर से खौल उठा और उन्होंने पाकिस्तान की महिला टीम पर निशान साधते हुए फिर से बड़ा बयान दिया. सूर्यकुमार यादव ने फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी को लेकर कहा कि 11-0 कोई राइवलरी नहीं है.

सूर्यकमार यादव ने क्या कहा ?

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो के मैदान में हुआ. इस बीच टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकमार यादव ने जियो स्तर से बातचीत में कहा,

मैं फिर से कहना चाहूंगा कि किसी भी दो टीमों के बीच राइलवरी तभी होती है, जब बराबरी की टक्कर हो. 11-0 कोई राइलवरी तो नहीं है. अगर हमारी महिला टीम इंडिया अपने गेम पर फोकस करती है तो ये 12-0 भी हो सकती है.

सूर्यकुमार यादव ने पहले क्या कहा था ?

दरअसल, इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ तो सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान की टीम को हराने के बाद कहा था कि कोई राइलवरी नहीं है. सूर्यकुमार यादव की ये बात पाकिस्तानियों को रास नहीं आई थी. जिसको लेकर हंकार हंगाम हुआ.

महिला टीम इंडिया ने भी पाकिस्तान से नहीं मिलाया हाथ

एशिया कप 2025 के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए. जिसको लेकर जमकर हंगामा मचा लेकिन पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका. इसी तर्ज पर अब महिला वनडे टीम की कप्तान हरमनप्रीत और ने भी पाकिस्तानी कप्तान से टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया.

विराट कोहली के साथ कभी जीता वर्ल्‍ड कप, अब वनडे सीरीज में कर रहे हैं अंपायरिंग

'शुभमन गिल अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन...', रोहित शर्मा को हटाने पर भड़के कैफ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share