भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप जीतने का साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने बताया प्लान, कहा - हम फैंस का फायदा...

Women's ODI World Cup 2025 final : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला दो नवंबर को खेला जाना है और इससे पहले लॉरा वूलवार्ट ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Harmanpreet Kaur and Laura Wolvaardt

वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर होनी है. (Photo: Getty Images)

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप फाइनल

लॉरा वूलवार्ट ने फाइनल को लेकर कही बड़ी बात

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला मुंबई के डि वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान पर करीब 35 हजार फैंस महिला टीम इंडिया के सपोर्ट में होंगे तो साउथ अफ्रीका को मैदान के बाहर से सपोर्ट नहीं मिलेगा. इस पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट ने बताया कि उनके पास फैंस का सपोर्ट ज्यादा होगा तो उससे भारत पर दबाव भी होगा, जिसका हम फायदा उठाना चाहेंगे.

लॉरा वूलवार्ट ने क्या कहा ?

भारत के खिलाफ उसके घर में होने वाले वर्ल्ड कप 2025 फाइनल को लेकर साउथ अफ्रीका की लॉरा वूलवार्ट ने कहा,

हमें उम्मीद है कि हम जीत सकते हैं. पूरी भीड़ भारत के साथ होगी, शायद स्टेडियम खचाखच भरा होगा, इससे उन पर निश्चित रूप से काफी दबाव होगा और जीत की उम्मीद उनसे काफी अधिक होगी. हमारी टीम इसी चीज का फायदा उठाएगी. हर क्रिकेट मैच शून्य से शुरू होता है. हम गेम में कोई इतिहास नहीं जोड़ सकते. नॉकआउट क्रिकेट लीग क्रिकेट से बिल्कुल अलग है. लोग नॉकआउट मैचों में कुछ बहुत ही खास कर सकते हैं, जैसे कि जेमिमा (रॉड्रिग्स) ने पिछली रात किया था. लेकिन इस ट्रॉफी को मेरे ख्याल से साउथ अफ्रीका को बहुत अधिक जरूरत है.

साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में

महिला टीम इंडिया जहां तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने उतरी है. वहीं साउथ अफ्रीका की मेंस और वीमेंस टीम मिलाकर देखें तो वो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगी. इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका की मेंस और वीमेंस टीम अभी तक वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है.

महिला टीम इंडिया क्या जीत चुकी है वर्ल्ड कप ?

महिला टीम इंडिया की बात करें तो भारत में ही खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने पहले सेमाइफाइनल और फिर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है. महिला टीम इंडिया तीसरे वर्ल्ड कप फाइनलमें अब पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करके भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास को सुनहरे अक्षरों से लिखना चाहेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Women's WC : IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर धुला मैच तो क्या रिजर्व डे का है प्लान? यहां जानें सब कुछ

करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कातिलाना फॉर्म जारी, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share