'हारने पर कैसा लगता है जानती हूं', वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर हरमनप्रीत ने भरी हुंकार, कहा - अब जीत के बाद...

IND vs SA, World Cup Semifinal : आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल को लेकर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मैं जीत का एहसास लेना चाहती हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए तैयार हरमनप्रीत कौर

महिला टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के लिए मुंबई का मैदान पूरी तरह से तैयार है. महिला टीम इंडिया का समान साउथ अफ्रीका से होगा और जो भी टीम जीतेगी, वो इस टाइटल को पहली बार अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में हरमनप्रीत कौर ने फाइनल से पहले कहा कि हमने हार का गम तो देख लिया है लेकिन इस बार जीत का एहसास लेना है.

हरमनप्रीत कौर कब हारी फाइनल ?

हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने 171 रनों की पारी खेली थी. इसके चलते महिला टीम इंडिया का फाइनल में इंग्लैंड से सामना हुआ तो जीते हुए मैच में खिताबी हार मिली और महिला टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतते-जीतते रह गई थी. एक बार फिर फाइनल में आने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा,

हम जानते हैं कि फाइनल जैसा बड़ा मैच हार कर कैसा लगता है. हम इस बार सिर्फ जीत का एहसास लेना चाहते हैं. आने वाला दिन काफी स्पेशल होने वाल है और हमने काफी कड़ी मेहनत की है. ये बस सबको एक साथ आकर टीम एफ़र्ट दिखाने के बारे में है.

हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा,

हम जितने फ्रेश होंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन मैदान मे कर सकेंगे. स्किल के लिहाज़ से, हमने सालों तक कड़ी मेहनत की है. अब सिर्फ मानसिक रूप से शांत और तैयार रहने की बात है.

महिला टीम इंडिया के पास घर में इतिहास रचने का बड़ा मौका

महिला टीम इंडिया की बात करें तो उसने सेमीफाइनल में 339 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज हासिल करके फाइनल में कदम रखा. जबकि साउथ अफ्रीका ने आसानी से इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब भारत और साउथ अफ्रीका में जो भी टीम जीतेगी, उससे महिला क्रिकेट के इतिहास में नया चैंपियन देखने को मिलेगा. लेकिन महिला टीम इंडिया इसे हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि ये वर्ल्ड कप उनके घर में हो रहा है. हरमनप्रीत की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया अब दो नवंबर को भारत को पहला महिला वर्ल्ड कप दिलाने मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें :- 

Women's WC : IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर धुला मैच तो क्या रिजर्व डे का है प्लान? यहां जानें सब कुछ

करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कातिलाना फॉर्म जारी, लगातार दूसरे मैच में उड़ाया शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share