रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी जाने पर मैथ्यू हेडन ने सेलेक्टर्स को लगाई झाड, कहा - चैंपियंस ट्रॉफी जिताई फिर भी...

Matthew Hayden : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा की कप्तानी जाने पर सेलेक्टर्स को कहा कि वो सिर्फ उसकी उम्र का आंकड़ा देख रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's superstar batter Rohit Sharma in frame

India's superstar batter Rohit Sharma in frame

Story Highlights:

मैथ्यू हेडन ने रोहित शर्मा को लेकर सेलेक्टर्स को सुनाया

38 साल के हो चुके हैं रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. रोहित को इस सीरीज से पहले वनडे कप्तानी से हटाया गया तो मैथ्यू हेडन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और उसके बाद भी कप्तानी से हटा दिया गया. मेरे ख्याल से सेलेक्टर्स सिर्फ आंकड़ें देख रहे हैं.

रोहित शर्मा को लेकर हेडन ने क्या कहा ?

38 साल के हो चुके रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान चुना गया. रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा,

चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी शानदार जीत के बाद भी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना एक दिलचस्प कदम था. मेरे हिसाब से सेलेक्टर्स सिर्फ आंकड़ों पर ध्यान डे रहे हैं कि 38 साल की उम्र हो चुकी है. जबकि वर्ल्ड कप में अभी कुछ ही साल बाकी हैं और वह अपनी उम्र की वजह से थोड़े कमजोर हो चले हैं.

38 साल के रोहित अगर आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलते हैं तो वह दो साल बाद 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर हेडन ने कहा,

प्रतिभा और क्लास हमेशा देखने को मिलती है, ये चीज ना सिर्फ रोहित के मामले में है बल्कि एक टीम के रूप में भारत की सफलता के मामले में भी है. मुझे लगता है कि शुभमन गिल को लाना एक तरह से बीमा पॉलिसी है और ये सुनिश्चित करना कि वह सभी प्रारूपों में टीम की कमान संभालें. अगर रोहित अगले विश्व कप में जगह बना लेते हैं तो यह एक बोनस होगा.

रोहित और विराट का करियर

38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. 273 वनडे मैचों में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 11168 रन बना चुके हैं जबकि 302 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 14181 रन दर्ज है. अब ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने कहा - दो साल में तो वो...

16 साल की तन्वी शर्मा का धमाल, वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में 17 साल बाद मेडल जीती कोई महिला शटलर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share