भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. रोहित को इस सीरीज से पहले वनडे कप्तानी से हटाया गया तो मैथ्यू हेडन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और उसके बाद भी कप्तानी से हटा दिया गया. मेरे ख्याल से सेलेक्टर्स सिर्फ आंकड़ें देख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा को लेकर हेडन ने क्या कहा ?
38 साल के हो चुके रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान चुना गया. रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा,
चैंपियंस ट्रॉफी में इतनी शानदार जीत के बाद भी रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना एक दिलचस्प कदम था. मेरे हिसाब से सेलेक्टर्स सिर्फ आंकड़ों पर ध्यान डे रहे हैं कि 38 साल की उम्र हो चुकी है. जबकि वर्ल्ड कप में अभी कुछ ही साल बाकी हैं और वह अपनी उम्र की वजह से थोड़े कमजोर हो चले हैं.
38 साल के रोहित अगर आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलते हैं तो वह दो साल बाद 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में रोहित के वर्ल्ड कप खेलने को लेकर हेडन ने कहा,
प्रतिभा और क्लास हमेशा देखने को मिलती है, ये चीज ना सिर्फ रोहित के मामले में है बल्कि एक टीम के रूप में भारत की सफलता के मामले में भी है. मुझे लगता है कि शुभमन गिल को लाना एक तरह से बीमा पॉलिसी है और ये सुनिश्चित करना कि वह सभी प्रारूपों में टीम की कमान संभालें. अगर रोहित अगले विश्व कप में जगह बना लेते हैं तो यह एक बोनस होगा.
रोहित और विराट का करियर
38 साल के रोहित शर्मा और 36 साल के विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. 273 वनडे मैचों में भारत के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 11168 रन बना चुके हैं जबकि 302 वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम 14181 रन दर्ज है. अब ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? अजीत अगरकर ने कहा - दो साल में तो वो...
ADVERTISEMENT