IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया ने 89 रन पर घोषित की अपनी दूसरी पारी, टीम इंडिया को दिया 275 रन का टारगेट

ऑस्‍ट्रेलिया ने गाबा टेस्‍स्‍ट में भारत के सामने जीत के लिए 275 रन का टारगेट रख दिया है.

Profile

किरण सिंह

एलेक्‍स कैरी और पैट कमिंस

एलेक्‍स कैरी और पैट कमिंस

Highlights:

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट पर 89 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित की

ऑस्‍ट्रेलिया ने गाबा टेस्‍स्‍ट में भारत के सामने जीत के लिए 275 रन का टारगेट रख दिया है टीम इंडिया को पहली पारी में 260 रन पर समेटने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने सात विकेट पर 89 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और अपनी बढ़त को 274 रन तक बढ़ाया. ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट और मोहम्‍मद सिराज और आकाशदीप को दो-दो विकेट मिले.

पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक ने टीम इंडिया की पहली पारी को 260 रन समेटकर पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल की. गाबा टेस्‍ट बारिश से प्रभावित रहा. आखिरी दिन भी भारी बारिश की आशंका है. जिसे देखते हुए ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को दूसरे सेशन में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर घोषित कर दी और फिर टीम इंडिया को बैटिंग के लिए बुलाया.

कमिंस की तूफानी पारी

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज दूसरी पारी में नहीं चल पाए. भारतीय अटैक ने ऑस्‍ट्रेलियाई ब्‍ल्‍लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. पहले पारी में सेंचुरी ठोकने वाले ट्रेविस हेड दूसरी पारी में महज 17 रन ही बना पाए. सिराज ने उनका शिकार किया. ओपनर नाथन मैकस्विनी ने चार और उस्‍मान ख्वाजा 8 रन पर पवेलियन लौट गए. मार्नस लाबुशेन महज एक रन ही बना पाए. मिचेल मार्श ने दो और एलेक्‍स कैरी ने नॉटआउट 19 रन बनाए. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक समय अपने 5 विकेट 33 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिए थे, मगर इसके बाद कैरी और फिर कप्‍तान पैट कमिंस ने पारी को 80 रन के पार पहुंचाया. कमिंस ने 10 गेंदों में 22 रन बनाए. कमिंस 17.1 ओवर में बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच दे बैठे. ऑस्‍ट्रेलिया ने 18वां ओवर पूरा होने के साथ ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. 

बुमराह और आकाशदीप ने फॉलोऑन से बचाया

इससे पहले इस मुकाबले के आखिरी दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया का आखिरी विकेट आकाशदीप के रूप में गिरा. ट्रेविस हेड ने गेंदबाजी में विकेट लेकर भारत की पहली पारी को समाप्त किया. टीम इंडिया के चौथे दिन 213 रन पर ही 9 विकेट गिर चुके थे. जबकि भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन के स्कोर तक पहुंचना था. ऐसे में आकशदीप ने बल्ले से उपकप्तान बुमराह के साथ साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को चौथे दिन ही फॉलोऑन से बचा लिया, मगर अंतिम दिन बल्लेबाजी करने आए आकशदीप ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम इंडिया 260 रन पर सिमट गई. 10वें विकेट के लिए बुमराह और आकशदीप के बीच 47 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : 'पहले झुकाया फिर मांगी माफ़ी', आकाशदीप ने गाबा टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के साथ क्या किया? सामने आया ये मजेदार VIDEO

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में छोड़ देंगे भारत की कप्तानी, गाबा टेस्ट के बीच सुनील गावस्कर ने का डराने वाल बयान, कहा - उसका अंत अब...

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर अकेले भारी पड़ रहा है ये भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर बोले- उसे पता है कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share