'आपकी इज्जत दांव पर लगी है', भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले करुण नायर को लेकर कहा - उसकी उम्र कितनी है और उससे...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू होगा और इससे पहले फारुख इंजीनियर ने करुण नायर को लेकर बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Karun Nair

फिर फ्लॉप हुए करुण नायर.

Story Highlights:

IND vs ENG : 23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट

IND vs ENG : 3 टेस्ट में 131 रन ही बना सके नायर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में 23 जुलाई से खेला जाना है. इससे पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने करुण नायर और साई सुदर्शन के बीच चलने वाली बहस को लेकर विस्फोटक बयान देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी बढ़िया खेल रहा ही, उसे टीम में लाना चाहिए और इससे फर्क नहीं पड़ता कि उसकी उम्र कितनी है.

फारुख इंजीनियर ने क्या कहा ?

करुण नायर अभी तक इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं और छह पारियों में 131 रन ही बनाए हैं. ऐसे में उनको लेकर टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में फारुख इंजीनियर ने कहा,

करुण नायर शानदार तरीके से 20 और 30 रन बना रहे हैं. उन्होंने (नायर) खूबसूरत 30 रन, खूबसूरत कवर ड्राइव जैसे शॉट्स लगाए हैं. लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ से खूबसूरत 30 रन की उम्मीद नहीं की जाती. आपको 100 रन बनाने होंगे. आपको बोर्ड पर रन दिखाने होंगे और इसकी ही उम्मीद आपसे की जा रही है.

वहीं फारुख इंजीनियर ने चौथे टेस्ट मैच में करुण को खिलाने और टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कहा,

हमें बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुननी चाहिए. मैंने साई सुदर्शन को ज़्यादा नहीं देखा और आपको अपना बेस्ट खिलाड़ी चुनना होगा. आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं और आपकी इज्जत दांव पर लगी है. किसी की उम्र कितनी है, इससे फर्क नहीं पता और जिस खिलाड़ी को लेने से जीत मिले उसको लेकर आए.

टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट, जानिये किस टीम में मिली जगह ?

एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग के बॉयकॉट में BCCI के साथ आये अन्य देश, बांग्लादेश में बैठक को लेकर मचा बवाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share