अंग्रेजों के खिलाफ ओवल में टीम इंडिया की जीत के बाद गरजे गौतम गंभीर, बोले- हम कभी भी घुटने नहीं टेकेंगे

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज ड्रॉ हो गई है. भारत ने ओवल टेस्‍ट जीतकर इंग्‍लैंड का सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर

Story Highlights:

भारत ने छह‍ रन से ओवल टेस्‍ट जीता.

पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ.

टीम इंडिया ने ओवल में इंग्‍लैंड को छह रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी. आखिरी दिन के पहले सेशन में भारत ने इंग्‍लैंड को 374 रन के जवाब में 367 रन पर समेट दिया. ओवल में जीत हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर गरजे और उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम कभी भी किसी के सामने घुटने नहीं टेकेगी. उन्‍होंने जीत के बाद सोशल मीडिया पर टीम की जीत की कुछ तस्‍वीरें शेयर की और इसके साथ टीम का हौंसला बढ़ाने वाला पोस्‍ट लिखा. उन्‍होंने लिखा-  

कभी हम जीतेंगे, कभी हम हारेंगे, लेकिन हम कभी सरेंडर नहीं करेंगे. शानदार बॉयज.

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज नहीं जीत पाया तो ब्रेंडन मैक्कलम ने भारत को ही घेरा, बोले- टीम इंडिया को निराशा होगी कि...

ओवल टेस्‍ट की बात करें तो दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया. एक समय ओवल में इंग्‍लैंड की जीत नजर आने लगी थी, मगर मोहम्‍मद सिराज ने आखिरी पारी में फाइफर लेकर पासा ही पलट दिया. भारतीय गेंदबाजों ने 67 रन के अंदर इंग्‍लैंड के बाकी बचे सात विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. इंग्‍लैंड ने 5वें दिन की शुरुआत  339/6 से आगे पारी को बढ़ाते हुए किया. जहां आखिरी दिन इंग्‍लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी. वहीं भारत को चार विकेट चाहिए थे.

इसके बाद मोहम्‍मद सिराज ने जैमी ओवर्टन, जैमी स्मिथ का शिकार किया. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्‍णा ने जॉश टंग को आउट किया. इंग्‍लैंड का जब 9वां विकेट गिरा, उस समय 357 रन बना लिए थे और टीम जीत के काफी  करीब थी.  गस एटकिंसन और क्रिस वोक्‍स मिलकर इंग्‍लैंड को जीत के  करीब लेकर आ रहे थे. इंग्‍लैंड की टीम जब जीत से महज 8 रन दूर थी और हर किसी की टेंशन बढ़ गई थी, उस वक्‍त सिराज ने एटकिंसन को बोल्‍ड करके इंग्‍लैंड की पारी  को समेट दिया. इस मैच में कुल 9 विकेट लेने वाले सिराज प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. 
 

WTC Points Table: ओवल के मैदान पर भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद किस पायदान पर पहुंची गिल एंड कंपनी, कितने पाइंट्स का मिला फायदा, जानें सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share