रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में जीत की लय बरकरार रखी है. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को अरुण जेटली स्टेडियम में हरा दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने शानदार खेल दिखाया और दिल्ली को 6 विकेट से हराकर पाइंट्स टेबल में टॉप पायदान हासिल कर लिया. जीत के बाद आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें हेड कोच एंडी फ्लावर को खिलाड़ियों को भाषण देते हुए देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
IPL में ये बल्लेबाज कराते हैं सबसे ज्यादा रन आउट, खुद के अलावा साथियों का भी बिगाड़ते हैं खेल
जितेश ने रजत को किया ट्रोल
फ्लावर ने यहां दिल्ली के गेंदबाजों की तारीफ की क्योंकि पूरी टीम ने मिलकर दिल्ली को 162 रन पर रोक दिया. फ्लावर ने कहा कि, ये टीम का सीजन का अब तक का सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन था. वहीं बैटिंग में क्रुणाल पंड्या ने नाबाद 73 रन बनाए. जबकि विराट कोहली ने 51. इस तरह आरसीबी ने 18.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
हेड कोच के ड्रेसिंग रूम में भाषण के बाद जितेश शर्मा ने भी खिलाड़ियों को मोटिवेट किया. उन्होंने डेब्यू करने वाले जैकब बेथल की तारीफ की. जितेश ने इसके बाद टिम डेविड की भी तारीफ की जिन्होंने 5 गेंदों पर 19 रन ठोके. लेकिन जितेश ने टीम के कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ की तब सभी हंसने लगे. पाटीदार ने सिर्फ 6 रन बनाए और रन आउट का शिकार हो गए. चौथे ओवर में 26 रन पर टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी.
लेकिन इसके बाद क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली के बीच हुई साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी. दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए.
जितेश ने रजत का नाम लेकर कहा कि, इसके बारे में तो मुझे कुछ कहना ही नहीं है. बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने. पाटीदार ने फिर बाद में कहा कि, चल ठीक है, मैच तो जीत गए न. बता दें कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की प्लेऑफ्स रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं. टीम ने 10 मैचों में कुल 14 पाइंट्स हासिल कर लिए हैं.
ADVERTISEMENT