'रोहित शर्मा को मुंबई बतौर कप्तान मिस कर रही है', पार्थिव पटेल ने वायरल होने वाले बयान पर दी सफाई, कहा - झूठ क्यों फैला रहे हैं और...

आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी और उनकी टीम लगातार दो मैच हार चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Parthiv Patel, Rohit Sharma and Hardik Pandya

पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

पार्थिव पटेल ने दी सफाई

रोहित शर्मा को लेकर उनका गलत बयान हुआ वायरल

आईपीएल 2025 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अभी तक जीत का रास्ता नहीं खोज सकी है. मुंबई को पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से तो इसके बाद गुजरात के सामने उसके घर में हार मिली. अब मुंबई इंडियंस की हार के बाद फ्लॉप चलने वाले रोहित शर्मा जमकर ट्रोल हो रहे हैं तो उनको लेकर गुजरात के असिस्टेंट और बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल का एक बयान सोशल मीडिया में वायराल होने लगा. जिस पर अब पार्थिव पटेल ने सफाई दी. 

पार्थिव पटेल ने दी सफाई 


दरअसल, मुंबई और गुजरात के बीच जब मैच खेला जा रहा था. तभी पार्थिव पटेल से कमेंटेटर्स ने बातचीत की. पार्थिव पटेल के इसी इंटरव्यू की तस्वीर लगाकार सोशल मीडिया में लिखा गया कि पार्थिव ने कहा, मुंबई इंडियंस की टीम जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा को मिस कर रही है. इसमें पार्थिव पटेल को हंसते हुए भी बताया गया. पार्थिव का ये बयान जब जमकर वायरल हुआ तो उन्होंने बाद में सफाई दी. 

पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले बयान को लेकर कहा कि दोस्तों अगर आप इम्प्रेशन चाहते हैं तो मेरे पास कुछ बेहतरीन कंटेंट भी है. लेकिन मेरे बारे में झूठ क्यों फ़ैला रहे हो.


मुंबई का अब किससे होगा सामना ?


मुंबई इंडियंस की बात करें तो उनकी टीम के लिए कई बल्लेबाज अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. जिसमें मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी बीते दो मैचों में खामोश नजर आ और 0 व 8 रन की ही पारी खेल सके हैं. इसके अलावा हार्दिक ने दूसरे मैच में विग्नेश पुथुर को नहीं खिलाकर बड़ी गलती की थी. जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा. अब मुंबई की टीम अगला मुकाबला अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में केकेआर के सामने 31 मार्च को खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: 

IPL इतिहास में राशिद खान के साथ पहली बार हुआ ऐसा, क्या शुभमन गिल हैं जिम्मेदार? अब तक किसी कप्तान ने गेंदबाज के साथ नहीं किया था ऐसा

हार्दिक पंड्या को BCCI ने दी बड़ी सजा, गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कप्तान से हुई गलती, क्या एक और मैच के लिए लगेगा बैन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share