प्रियांश आर्य CSK को हराने के बाद धोनी से सिर्फ बात करना चाहते थे लेकिन नहीं कर सके, अब बताया उन्हें ऐसा करने से किसने रोका

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने दमदार शतक ठोका लेकिन फिर धोनी से क्यों नहीं मिले, इसके पीछे का कारण बताया.

Profile

SportsTak

Punjab Kings' Priyansh Arya (R) plays a shot as Chennai Super Kings' Mahendra Singh Dhoni

प्रियांश आर्य और एमएस धोनी

Highlights:

प्रियांश आर्य ने शतक से पंजाब को दिलाई जीत

धोनी से नहीं मिल सके प्रियांश आर्य

आईपीएल 2025 सीजन में पंजाब किंग्स के युवा ओपनर प्रियांश आर्य ने तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. चेन्नई सुपर किंग्स के सामने प्रियांश आर्य ने 39 गेंद में अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया. जबकि 42 गेंद में 103 रन की पारी खेली. जिससे पंजाब ने चेन्नई को 18 रन से हार का स्वाद चखाया. ऐसे में पंजाब और चेन्नई के मैच के दौरान प्रियांश भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से नहीं मिल सके. जिसको लेकर उनका दर्द बाहर आया. 

प्रियांश क्यों धोनी से नहीं मिल सके ?


दरअसल, चेन्नई का जब भी किसी टीम से मैच होता है तो विरोधी खेमे में शामिल तमाम युवा उसने मिलते हैं और कुछ टिप्स प्राप्त करते हैं. प्रियांश भी शतक के बाद धोनी से मिलना चाहते थे और उनसे बात करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. प्रियांश आर्य ने धोनी से नहीं मिलने के पीछे की वजह बताते हुए कहा, 

मैं माही भाई (धोनी) से बात करना चाहता था लेकिन ब्रॉडकास्ट कमिटमेंट के चलते ऐसा नहीं हो सका. 

 प्रियांश आर्य ने क्या कहा ?


24 साल के प्रियांश आर्य ने आगे अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, 

मेरा काम खेलना है और मैं सिर्फ यही कर रहा था. पोंटिंग की सलाह से मुझे बहुत मदद मिली. जहां तक ​​पुल और कट शॉट की बात है, मैंने इस पर बहुत काम किया है. टीम की मानसिकता बहुत अच्छी है. हमारा ध्यान अपना बेस्ट देने पर है. संजय भारद्वाज सर ने हर चीज में मेरी मदद की है और उनकी वजह से ही मैं क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरा माइंडसेट यही था कि बस प्रेशर नहीं लेना है. 

छह गेंद में छह छक्के जड़ चुके हैं प्रियांश आर्य 


प्रियांश आर्य की बात करें तो वह 24 साल के हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंदों में छह छक्के जड़कर नाम बनाया था. जिससे पंजाब ने उनको 3.8 करोड़ की मोटी रकम देकर शामिल किया था. प्रियांश अब इस रकम पर खरे उतरे और इस सीजन शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड बैटर भी बने. प्रियांश अभी तक चार मैचों में 158 रन भी बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

'मतलबी मत बनो, इसलिए मत खेलते रहो कि आपका नाम बड़ा ह‍ै', रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर KKR के स्‍टार का बड़ा बयान

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की लगातार चौथी हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्‍यों ली राहत की सांस?


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share