PAK vs AUS, 3rd Test: शाहीन अफरीदी बाहर, 21 साल का बल्‍लेबाज डेब्‍यू के लिए तैयार, पाकिस्‍तान ने Playing XI में किए 2 बड़े बदलाव

पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. स्‍टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया है.

Profile

किरण सिंह

शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया है

शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया है

Highlights:

शाहीन अफरीदी को तीसरे टेस्‍ट से आराम

पाकिस्‍तान ने किए दो बदलाव

सईम अयूब करेंगे डेब्‍यू

पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के लिए मंगलवार को अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. स्‍टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) तीसरा टेस्‍ट नहीं खेलेंगे. उन्‍हें सिडनी टेस्‍ट से आराम दिया गया है. वहीं सम्‍मान बचाने के इरादे से 3 जनवरी को मैदान पर उतरने वाली पाकिस्‍तानी टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक और बड़ा बदलाव किया है. 21 साल के बल्‍लेबाज को डेब्‍यू का मौका दिया गया है. तीसरे टेस्‍ट में सईम अयूब (Saim Ayub) पाकिस्‍तान की तरफ से टेस्‍ट डेब्‍यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

 

तीन मैचों की सीरीज पहले ही शान मसूद की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम के हाथ से निकल गई है. पाकिस्‍तान ने पहला टेस्‍ट 360 रन और दूसरा टेस्‍ट 79 रन से गंवा दिया था. अब उसकी नजर सिडनी में सम्‍मान बचाने पर है. ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों क्‍लीन स्‍वीप से बचने की है. सम्‍मान बचाने के लिए पाकिस्‍तान ने सिडनी टेस्‍ट के लिए अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए. पाकिस्‍तान ने शाहीन के अलावा अपने एक और स्‍टार खिलाड़ी को बेंच पर बैठाने का फैसला लिया.

 

 

इमाम उल हक भी बाहर

सिडनी टेस्‍ट से ओपनर इमाम उल हक को भी बाहर कर दिया गया है. सईम अयूब इमाम की जगह लेंगे. वहीं साजिद खान भी इस सीरीज में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं. साजिद का 2022 के बाद ये पहला टेस्‍ट होगा. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के लिए पिछला टेस्‍ट साल 2022 में लाहौर में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. जिसके बाद से वो टीम से बाहर थे, मगर अबरार अहमद और नौमान अली के चोटिल होने की वजह से उन्‍हें वापसी का मौका मिल गया. 

 

तीसरे टेस्‍ट के लिए पाकिस्‍तान की प्‍लेइंग इलेवन: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली, साजिद खान, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK: पाकिस्‍तान का क्‍लीन स्‍वीप करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया का मास्‍टर प्‍लान, पैट कमिंस ने Pink Test की Playing XI पर दिया अपडेट

फेयरवेल मैच से पहले डेविड वॉर्नर को बड़ा झटका, बेशकीमती चीज हुई चोरी, वीडियो जारी कर लौटाने की अपील की, Video

पाकिस्‍तानी कोच हफीज को एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया, टीम के साथ नहीं भर सके उड़ान!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share