Pakistan vs Sri Lanka : Asia Cup को लेकर पाकिस्तान और श्रीलंका बोर्ड में तनातनी, PCB ने ODI सीरीज खेलने से किया इनकार

साल 2023 में पाकिस्तान (Pakistan vs Sri Lanka) की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने आ गए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

साल 2023 में पाकिस्तान (Pakistan vs Sri Lanka) की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर अभी तक जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच बहस का दौर जारी था. वहीं अब एशिया कप 2023 की मेजबानी में सबसे आगे इंटरेस्ट दिखाने वाले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से भी पाकिस्तान ने पंगा ले डाला है. जिसके चलते श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. 

 

श्रीलंका ने एशिया की मेजबानी पर जताई इच्छा 


दरअसल, बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. इसके बाद से एशिया कप को किसी और देश में कराने की कवायद जारी है. मगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को अपने ही देश में कराने के लिए अड़ गया है. जबकि श्रीलंका ने इस बीच एशिया कप की मेजबानी के लिए हामी भर दी थी. जिससे अब वह रेस में सबसे आगे चल रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के इसी रवैये को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसे झटका दे डाला है.

 

वनडे सीरीज खेलने से किया मना 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले 2023-25 चक्र के लिए इस साल श्रीलंका दौरे पर जुलाई में दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी थी. इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने का प्रस्ताव भी रखा था. जिसे अब पाकिस्तान ने नामंजूर कर दिया है.

 

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि दोनों देशों के बीच अब खटास आने का एक बड़ा कारण है कि पीसीबी ने श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने से मना कर दिया है. जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुरू में वनडे सीरीज पर विचार करने को कहा था लेकिन अब इसे नामंजूर कर दिया है. इससे साफ़ संकेत मिलता है कि एशिया कप की मेजबानी के लिए श्रीलंका का आगे आना पाकिस्तान को रास नहीं आया है. क्योंकि आधिकारिक रूप से एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Shaheen Afridi Sixes : 6,6,6,6...पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने RCB के गेंदबाज के एक ओवर में ठोके 4 छक्के, फिर भी हारी टीम, देखें Video

WTC 2023: इंग्लैंड का ये बल्लेबाज है शतकों का राजा, WTC में लगा चुका है रिकॉर्ड 8 शतक, ठोक चुका है 1900 से ज्यादा रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share