बाबर आजम को सताया टी20 करियर खत्म होने का डर, मैक्सवेल, मैक्गर्क के गुरु से लगाई बचाने की गुहार

 बाबर आजम की इसी वजह से आलोचना होती है कि वे टी20 फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट निराशाजनक है.123 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद भी उनकी स्ट्राइक रेट 129 की है.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

बाबर आजम काफी समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं.

बाबर आजम काफी समय से पाकिस्तान के कप्तान हैं.

Story Highlights:

बाबर आजम टी20 क्रिकेट में कमजोर स्ट्राइक रेट के चलते निशाने पर हैं.

बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से बाहर हो गया.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को टी20 क्रिकेट में कमजोर स्ट्राइक रेट के चलते आलोचना झेलनी पड़ रही है. हाल ही में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वे चार मैचों में 101 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बना सके थे. पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी. इसके बाद बाबर की आलोचना बढ़ गई. कहा जाने लगा कि टी20 फॉर्मेट में उनके खेलने का तरीका पुराना हो चुका है और इसमें दीमक लग चुकी है. बाबर ने भी एक तरह से इस बात को माना है. उन्होंने टी20 बैटिंग में सुधार के लिए ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटिंग कोच शेनॉन यंग से मदद मांगी है.

 

बाबर और यंग की मुलाकात लाहौर में हुई. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एक निजी यात्रा पर यहां आए थे. बताया जाता है कि बाबर ने यंग के साथ बातचीत में टी20 फॉर्मेट में ताकतवर शॉट लगाने के लिए जरूरी स्किल्स पर बात की. यंग ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाजों ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को कोचिंग दी है. मैक्सवेल पिछले एक दशक से अपने विस्फोटक खेल से पहचान बना चुके हैं. वहीं मैक्गर्क ने पिछले एक साल में दिखाया है कि वह टी20 क्रिकेट का भविष्य हैं. वे हाल ही में आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे.

 

बाबर की टी20 इंटरनेशनल में खराब स्ट्राइक रेट

 

यंग इनके अलावा भी ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं और उनके बड़े शॉट लगाने की काबिलियत को सुधार चुके हैं. बाबर की इसी वजह से आलोचना होती है कि वे टी20 फॉर्मेट में ऊपर खेलते हैं लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट निराशाजनक है. वे बड़े शॉट नहीं लगा पाते हैं. 123 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद भी उनकी स्ट्राइक रेट 129 की है. बाबर पिछले साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने पर कप्तानी से हट गए थे. लेकिन हाल ही में दोबारा इस पद पर आ गए. अब उनकी कप्तानी पर फिर से खतरा मंडरा रहा है.
 

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कैसा लगा बारबडोस की मिट्टी का स्वाद, सूर्यकुमार से जाना 7 सेकंड का राज, जानिए विराट कोहली से क्या सवाल किया

मोहम्‍मद सिराज ने संजू सैमसन को पहनाया मेडल, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पहले इमोशनल हो गए थे वर्ल्‍ड चैंपियंस, देखें Video
टीम इंडिया का शानदार स्वागत देख विराट कोहली भी हैरान, बस के अंदर से दिया ऐसा रिएक्शन कि वायरल हो गई वीडियो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share