ICC Rankings: बाबर आजम फिर बने नंबर 1, सवा महीने से नहीं खेला ODI तो शुभमन गिल को कैसे पछाड़ा

भारत के शुभमन गिल ने पिछले महीने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. बाबर आजम तब दूसरे पायदान पर फिसल गए थे.

Profile

Shakti Shekhawat

बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं.

बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं.

Highlights:

वनडे रैंकिंग में भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: तीसरे व चौथे नंबर पर हैं.

टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पहली पॉजीशन पर जमे हुए हैं.

पाकिस्तान के बाबर आजम आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक वनडे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने भारत के शुभमन गिल से टॉप पॉजीशन छीन ली. भारतीय ओपनर ने पिछले महीने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान नंबर वन रैंक हासिल की थी. उन्होंने बाबर से ही टॉप स्पॉट छीना था. बाबर के अब 824 रेटिंग पॉइंट हैं जबकि शुभमन के 810 हैं और वह दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली (775) और रोहित शर्मा (754) क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. शुभमन गिल को वर्ल्ड कप के दौरान खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर रहने की वजह से भी उनके पॉइंट कटे. इससे बाबर आगे निकल गए. बाबर का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप में 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ था. इसके बाद से वे इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं और अभी पाकिस्तान की कोई वनडे सीरीज भी नहीं चल रही.

 

वनडे रैंकिंग में बाकी भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर 12वें पायदान पर फिसल गए हैं जबकि केएल राहुल एक स्थान ऊपर 16वें पर पहुंच गए. गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका के केशव महाराज सबसे ऊपर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के जॉश हेजलवुड दूसरे नंबर पर हैं. भारत के मोहम्मद सिराज तीसरे, जसप्रीत बुमराह पांचवें और कुलदीप यादव आठवें नंबर पर रहते हुए रैंकिंग में टॉप-10 में हैं. मोहम्मद शमी 11वें पायदान पर हैं तो रवींद्र जडेजा 22वें स्थान पर हैं. वनडे में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन टॉप पर हैं. जडेजा (12वें) और हार्दिक पंड्या (17वें) टॉप-20 का हिस्सा हैं.

 

टी20 में सूर्या का जलवा बरकरार

 

टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं. इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद टी20 गेंदबाजों में नंबर वन हैं. वे ग्रीम स्वान के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश स्पिनर हैं. राशिद ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ा. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में जबरदस्त खेल के जरिए टॉप पर जगह बनाई. वे इस सीरीज के चार मैच में सात विकेट ले चुके हैं. भारत के रवि बिश्नोई तीसरे नंबर पर हैं. टी20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडर्स में शाकिब सबसे ऊपर हैं. भारत के हार्दिक चौथे नंबर पर हैं. 

 

ये भी पढ़ें

धोनी जैसे तेवर वाले 19 साल के लड़के को दिल्ली ने दिए 7.20 करोड़, पिता ने कहा - सौरव गांगुली ने 10 करोड़ का वादा...
पिता बेचते हैं पान, नहीं थे ग्लव्स खरीदने के पैसे, छक्के बरसाकर दूर की गरीबी, IPL नीलामी में 5.80 करोड़ पाने वाला कौन है ये अनजान खिलाड़ी?
IPL 2024: भारत को शतक लगाकर हराने वाले ने साथी से मांगे आईपीएल के पैसे, कहा- टीम पर खर्च करो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share