बीसीसीआई ने IPL खेलने वालों पर की धनवर्षा! अब कॉन्ट्रेक्ट रकम के अलावा मिलेगी मैच फीस, जानिए कैसे खिलाड़ी होंगे मालामाल

IPL Match Fees: बीसीसीआई ने पहली बार आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए मैच फीस देने का ऐलान किया है. इसके लिए फ्रेंचाइज को अलग से पर्स रखना होगा.

Profile

Shakti Shekhawat

अभी केकेआर आईपीएल विजेता टीम है.

अभी केकेआर आईपीएल विजेता टीम है.

Highlights:

IPL में आगामी सीजन से हर लीग मैच के लिए खिलाड़ी को 7.50 लाख रुपये मिलेंगे.

IPL फ्रेंचाइज को खिलाड़ियों की मैच फीस के लिए अलग से पर्स रखना होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2025 से पहले बड़ा फैसला लेते हुए खिलाड़ियों को मालामाल करने वाला कदम उठाया है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि अब आईपीएल में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट की रकम के अलावा मैच फीस भी मिलेगी. हर मैच के लिए खिलाड़ी को 7.50 लाख रुपये मिलेगी. अगर कोई खिलाड़ी सभी लीग मुकाबले खेलता है तो उसे कुल 1.05 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइज 12.60 करोड़ रुपये का बजट अलग से रखेंगी. अभी तक आईपीएल में खिलाड़ियों को केवल कॉन्ट्रेक्ट की रकम ही मिलती थी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में मैच फीस लागू करने का फैसला किया गया. यह मीटिंग बेंगलुरु में थी.

 

जय शाह ने ट्वीट कर बताया, 'आईपीएल में निरंतरता और जबरदस्त प्रदर्शन का सम्मान करते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. हमारे क्रिकेटर्स के लिए प्रति मैच 7.50 लाख रुपये की मैच फीस की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं. एक क्रिकेटर जो एक सीजन में सभी लीग मैच खेलेगा उसे कॉन्ट्रेक्ट की रकम के अलावा 1.05 करोड़ रुपये अलग से मिलेंगे. हरेक फ्रेंचाइज एक सीजन में मैच फीस के लिए 12.60 करोड़ रुपये जारी करेगी. यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है.'

 

 

बेस प्राइस में बिकने वाले अनकैप्ड प्लेयर्स को होगा फायदा

 

आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था और तब से खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट की रकम मिलने वाला सिलसिला ही चल रहा था. हालांकि तब से लेकर अभी तक खिलाड़ियों की कॉन्ट्रेक्ट की रकम में भारी उछाल हुआ है. अब ताजा फैसले से उन अनकैप्ड खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा होगा जो बेस प्राइस में फ्रेंचाइज का हिस्सा बनते हैं. अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो अतिरिक्त पैसा मिलेगा. 

 

आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइज को पांच खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही ऑक्शन पर्स 120 करोड़ रुपये हो सकता है. पिछले ऑक्शन में यह रकम 100 करोड़ रुपये थी. 

 

ये भी पढ़ें

डेविड मिलर ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सूर्या के हाथों आउट होने वाले कैच पर कही मन की बात, बोले- मुझे लगा नहीं कि...

SL vs NZ: श्रीलंकाई स्पिनर्स के आगे न्यूजीलैंड चकरघिन्नी, एक दिन में गंवाए 13 विकेट, पारी से हार की कगार पर कीवी टीम

IND vs BAN: बारिश के कारण क्‍या पूरा धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश के बीच कानपुर टेस्‍ट? जानें अगले तीन दिन कितने ओवर का हो सकता है खेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share