BPL 2022: अपने पहले ही मैच में गेंदबाज ने दे मारा ऐसा खतरनाक बाउंसर, वेस्टइंडीज का बल्लेबाज पहुंच गया अस्पताल

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जहां गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच अक्सर कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है. अगर एक बल्लेबाज चौका मारता है तो अगली गेंद पर गेंदबाज यही कोशिश करता है कि वो उसे ऐसी गेंद फेंके जिसपर वो आउट हो जाए. लेकिन कभी कभी बाउंड्री का बदला लेने के लिए गेंदबाज इतनी तेज गेंद फेंक देता है कि बल्लेबाज चोटिल हो जाता है. अब तक हम क्रिकेट मैचों में कई बार ऐसा देख चुके हैं. ऐसा ही वाकया मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुआ. खुलना टाइगर्स और चटग्राम चैलेंजर्स के बीच मैच के दौरान, आंद्रे फ्लेचर को उस वक्त गर्दन पर चोट लग गई जब वो रेजौर रहमान रजा की बाउंसर पर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे.


कैसे हुआ हादसा
7वें ओवर की पहली गेंद पर रेजौर रहमान ने तेज गेंद फेंकते हुए बाउंसर मारा. आंद्र फ्लेचर उस दौरान हर गेंदबाज की धुनाई कर रहे थे. ऐसे में अपना डेब्यू मैच खेल रहे रेजौर ने पहली ही गेंद पर फ्लेचर को घायल कर दिया. फ्लेचर इसके बाद सीधे जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाकर उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि क्रिकेट में इससे पहले भी कई बार खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हुए हैं. इसमें सबसे खतरनाक गेंद वो थी जिसपर क्रिकेटर फ्लिप ह्यूज की मौत हो गई थी.


फ्लेचर की हालत ठीक
ग्राउंड पर फ्लेचर को पूरी तरह देखने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उन्हें जरूरी सेवा दी गई. ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन ने कहा है कि, फ्लेचर की हालत ठीक है. वो अभी पूरी तरह होश में हैं और उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. जब उन्हें गर्दन पर चोट लगी तो हमने किसी भी तरह का रिस्क नहीं लिया और उन्हें सीधे अस्पताल लेकर गए. अगर डॉक्टर स्कैन करवाने के लिए कहता है तो हम इसके लिए भी तैयार हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share